देखिये एक हिंदू और मुस्लिम लड़कियों की मोहब्बत का फोटोशूट
ये कहानी दो लड़कियों की है जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। एक का नाम सुंदास मलिक है जो मुस्लिम आर्टिस्ट है जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है।
06:51 AM Jul 31, 2019 IST | Desk Team
ये कहानी दो लड़कियों की है जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। एक का नाम सुंदास मलिक है जो मुस्लिम आर्टिस्ट है जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है। वो प्यार में पागल हुई अंजली नाम की भारतीय लड़की के चक्कर में। हाल ही में इन दोनों का सोशल मीडिया पर फोटोशूट वायरल हो रहा है। इन दोनों प्रेमी जोड़ी की तस्वीरें फोटोग्राफर सरोवर ने शेयर किया है। उन्होंने इस कपल की फोटोज शेयर करते हुए लिखा है ए न्यूयॉर्क लव स्टोरी।
Advertisement
इस कहानी से आपको भी हो जाएगा प्यार
आपको इन फोटोज में खूब सारी मोहब्बत देखने को मिलेगी। ये कपल एक छतरी के नीचे एक-दूसरे के काफी ज्यादा करीब हैं कि इनके बीच से हवा भी पार नहीं हो सकती। इस कपल की फोटोज को 28 जुलाई को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिन्हें खबर लिखे जाने तक 6 हजार से ज्यादा री-ट्वीट और करीब 41 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं।
वाकई क्या लव स्टोरी है
इन फोटोज को अंजली ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इन फोटोज पर कैप्शन भी दिया है। उस लड़की को शादी की सालगिरह मुबारक जिसने मुझे ढेर सारा प्यार किया और प्यार करना भी सिखाया।
प्यार किसी से भी हो सकता है और कभी भी हो सकता है। केवल इंतजार करो,जिंदगी में आपकी मोहब्बत आएगी और आप भी काफी अच्छा सा फील करोगे।
Advertisement