Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हजारीबाग में पिकअप वैन तालाब में गिरी, 17 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर

तेज रफ्तार के कारण तालाब में गिरी स्कूल वैन

02:08 AM May 22, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

तेज रफ्तार के कारण तालाब में गिरी स्कूल वैन

हजारीबाग में स्कूली बच्चों को ले जा रही पिकअप वैन तालाब में गिरने से 17 बच्चे घायल हो गए। चार बच्चों की हालत गंभीर है। हादसा खुटरा गांव के पास हुआ, जब वैन असंतुलित होकर तालाब में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। चालक की नशे की हालत की जांच की जा रही है।

झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक पिकअप वैन तालाब में गिर गई। इस हादसे में 17 स्कूली बच्चे घायल हो गए। इनमें चार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को लेकर गांव लौट रही थी। खुटरा गांव के पास एक तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार वैन असंतुलित होकर सड़क के किनारे स्थित करीब 15 फीट गहरे तालाब में जा गिरी। वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े।

दुर्घटनास्थल पर पहुंचा बचाव दल

स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची। सभी लोगों ने मिलकर बच्चों और ड्राइवर को दुर्घटनाग्रस्त वैन से बाहर निकाला। बाद में क्रेन की मदद से वैन भी तालाब से बाहर निकाली गई। गनीमत यह रही कि वैन तालाब की गहराई में जाने से बच गई, अन्यथा हादसा भयावह रूप ले सकता था। हादसे में घायल सभी बच्चों को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। ज्यादातर बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को हजारीबाग पहुंचाया गया।

चालक की नशे की हालत पर उठे सवाल

घटना की जानकारी पाकर घायल बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों का कहना है कि पिकअप वाहन चालक नशे की हालत में था। लोगों ने संकरी सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का गार्डवाल नहीं होने पर भी सवाल उठाया। इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक की भी मेडिकल जांच कराई जा रही है। गाड़ी के कागजात और चालक के लाइसेंस आदि की भी जांच की जा रही है। अगर चालक नशे में पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article