W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा की फिर बढ़ी मुश्किलें, बंगाल में फिल्म के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही है और अब जनहित याचिका में फ़िल्म को बंगाल में बैन करने की मांग की गई है। याचिका में ये भी मांग की गई है कि हर थियेटर के बाहर पुलिस की पोस्टिंग जरूर की जाए।

12:30 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही है और अब जनहित याचिका में फ़िल्म को बंगाल में बैन करने की मांग की गई है। याचिका में ये भी मांग की गई है कि हर थियेटर के बाहर पुलिस की पोस्टिंग जरूर की जाए।

आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा की फिर बढ़ी मुश्किलें  बंगाल में फिल्म के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

सुपरस्टार आमिर खान
और करीना कपूर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी
हुई थी। वहीं अब रिलीज के बाद भी फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट कर दिया गया जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने
को भी मिला। फिल्म 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Aamir Khan reportedly shelves his dream project Mahabharata | Filmfare.com

फिल्म रिलीज के 12
दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के
मामले में स्ट्रगल कर रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ
कोलकाता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में फिल्म पर शांति
भंग करने का आरोप लगाते हुए मूवी को बैन करने की मांग की है।

Laal Singh Chaddha (2022) - IMDb

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए
कोलकाता हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई हैं। इस मामले में
23 अगस्त यानि आज मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के कोर्ट में सुनवाई होगी। लाल
सिंह चड्ढा के खिलाफ वकील नाजिया इलाही खान ने जनहित याचिका दायर की है।

Watch: Naga Chaitanya celebrates wrap-up of Laal Singh Chaddha with Aamir  Khan | The News Minute

बता दें कि जनहित याचिका में लाल सिंह चड्ढा को बंगाल में बैन करने की
मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में ये भी मांग की गई है
कि अगर फिल्म को बैन नहीं किया जाता है, तो फिर हर थियेटर के बाहर
के बाहर पुलिस बल को तैनात किया जाए। इसके साथ ही याचिका में ये भी आरोप लगाया गया
है कि बंगाल में शांति और व्यवस्था को बिगाड़ सकता है। याचिका कर्ता के मुताबिक
फिल्म में इंडियन आर्मी को ठीक से रिप्रेजेंट नहीं किया गया है।

Laal Singh Chaddha (2022) - IMDb

लाल सिंह चड्ढासाल 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंपकी ऑफिशियल हिंदी रीमेक
है। ये वही फिल्म है जिसने 678 मिलियन डॉलर, यानी 5,300 करोड़ रुपए
कमाई की थी और 6 ऑस्कर जीते थे। लाल सिंह चड्ढा में आमिर, करीना के अलावा मोना
सिंह और साउथ एक्टर नागा चैतन्य अहम किरदार में हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×