For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दलित छात्र की मौत को लेकर पायलट ने अपनी ही सरकार को दी नसीहत, BJP ने पूर्व उपमुख्यमंत्री का किया समर्थन

बारां नगर परिषद के 12 कांग्रेस पार्षदों ने पार्टी के विधायक पानाचंद मेघवाल का समर्थन करते हुए दलितों पर कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेज दिया।

12:32 PM Aug 17, 2022 IST | Desk Team

बारां नगर परिषद के 12 कांग्रेस पार्षदों ने पार्टी के विधायक पानाचंद मेघवाल का समर्थन करते हुए दलितों पर कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेज दिया।

दलित छात्र की मौत को लेकर पायलट ने अपनी ही सरकार को दी नसीहत  bjp ने पूर्व उपमुख्यमंत्री का किया समर्थन
राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की पिटाई के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। बारां नगर परिषद के 12 कांग्रेस पार्षदों ने पार्टी के विधायक पानाचंद मेघवाल का समर्थन करते हुए दलितों पर कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेज दिया।
Advertisement
वहीं मंगलवार को दलित छात्र के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को व्यवस्था बदलने के लिए खामियों को दूर करने के लिए काम करना चाहिए। वहीं बीजेपी ने मौके को लपकते हुए पायलट के इस बयान का समर्थन किया।
गहलोत सरकार को पायलट की नसीहत
Advertisement
सचिन पायलट ने दलित छात्र की मौत जैसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करने का आह्वान किया तथा पीड़ित परिवार पर कथित रूप से लाठीचार्ज किए जाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा, ‘‘हमें दलितों में यह विश्वास पैदा करना होगा कि हम उनके साथ खड़े हैं। इसके अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। सरकार को व्यवस्था बदलने के लिए खामियों को दूर करने के लिए काम करना चाहिए।’’
केंद्रीय मंत्री ने किया पायलट के बयान का समर्थन 
सचिन पायलट के इस बयान का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह सिर्फ सचिन पायलट ही नहीं हैं जिन्होंने इसकी निंदा की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अंतरात्मा बार-बार उठती रहती है। कभी भरत सिंह कुंदनपुर कुछ कहते हैं तो कभी कोई विधायक। लेकिन सीएम अपने ही नेताओं का मजाक उड़ाते हैं।

दलित लड़के की मौत : कांग्रेस के 12 पार्षदों ने CM अशोक गहलोत को भेजा इस्तीफा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कल घटना की निंदा की थी, उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिन्होंने जालोर के स्कूल के लड़के के परिवार पर लाठीचार्ज किया था, जिसे उसके शिक्षक ने शिक्षक के बर्तन से पानी पीने के बाद पीट-पीट कर मार डाला था।
दरअसल, जालोर जिले के सुराणा गांव में पानी के घडे़ को छूने पर नौ साल के छात्र को कथित रूप से शिक्षक छैल सिंह ने पीटा था। शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और राज्य की कांग्रेस सरकार निजी स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। लेकिन घटना को लेकर विवाद बना हुआ है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×