नाभा जेल ब्रेक मामले में शामिल ‘पिंदा निहालुवाला’ ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत पिता की अर्थी को दिया कंधा
पंजाब की अति सुरक्षा समझे जाने वाले नाभा जेल ब्रेक और अलग-अलग संगीन मामलों में शामिल समझे जाने वाले फिरोजपुर जेल की केंद्रीय जेल में सलाखों के पीछे बंद ‘पिंदा निहालुवाला’ को भारी पुलिस फोर्स
11:50 PM Jul 21, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना-लोइयांखास : पंजाब की अति सुरक्षा समझे जाने वाले नाभा जेल ब्रेक और अलग-अलग संगीन मामलों में शामिल समझे जाने वाले फिरोजपुर जेल की केंद्रीय जेल में सलाखों के पीछे बंद ‘पिंदा निहालुवाला’ को भारी पुलिस फोर्स और चौकसी के दौरान गांव निहालुवाला तहसील शाहकोट, जालंधर में लाया गया, जहां उन्होंने अपने स्वर्गवासी पिता रेशम सिंह जिनकी पिछले ही दिनों एक सडक़ हादसे के बाद 16 जुलाई को मौत हो गई थी, की अर्थी को अपने शुभचिंतकों और परिवारिक रिश्तेदारों की मोजूदगी में कंधा दिया। उन्होंने अंतिम अरदास के उपरांत चिता को अगिन दिखाई और अंतिम संस्कार की तमाम रस्में निभाई।
जालंधर देहात के एसपी-डी सरवजीत सिंह बाहियां और फिरोजपुर जेल से आएं डीएसपी गुरदीप सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेशों के उपरांत फिरोजपुर जेल में बंद गांव निहालुवाला को मृतक देह का संस्कार करने वास्ते मानवीय अधिकारों को ध्यान में रखते हुए छुटटी दी गई है। लोइयां-मलसियां नैशनल हाईवे पर पड़ते गांव निहालुवाला के डेरे में बने पिंदे के घर को जाती सडक़ और शमशानघाट के इर्दगिर्द भारी फोर्स तैनात रही और तमाम रस्मे पूरी करने के बाद 100 के करीब जवानों की सुरक्षा में पिंदा को वापिस जेल भेज दिया गया।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement

Join Channel