Ishaan Khattar की 'पीपा' विवादों में घिरी, फिल्म के इस गाने को लेकर बुरे फंसे A. R. Rahman
फिल्म 'Pippa' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गयी है। Raja Krishna Menon द्वारा निर्देशित इस फिल्म में Ishaan Khattar मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि Mrunal Thakur और Priyanshu Painyuli सहायक भूमिकाओं में हैं। तीनों सगे भाई-बहनों के किरदारों में हैं। फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि रिलीज के चार दिन बाद ही फिल्म विवादों में आ गई हैं। जिसकी वजह फिल्म का एक गाना है।
इस वजह से विवादों में घिरी 'Pippa'
Pippa Movie: दरअसल, यह पूरा विवाद विद्रोही कवि Kazi Nazrul Islam के द्वारा लिखे गए 'Pippa' फिल्म के विद्रोही गाने 'करार ओई लोहो कपट' का है। इस गाने को A. R. Rahman ने अपने अलग अंदाज में एकदम नए तरीके से पेश किया है। हालांकि, सिंगर के इस गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस गाने को लेकर लोगों का मानना है कि A. R. Rahman ने Kazi Nazrul Islam के बनाए गाने के साथ काफी हद तक छेड़छाड़ किया है। गाने को तोड़-मरोड़ कर गाया गया है। साथ ही इसमें बांगला भाषा और शब्दों का सही से इस्तेमाल और उच्चारण नहीं किया गया, जिससे इसकी खूबसूरती पूरी तरह से खत्म हो गई है। हालांकि, अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी हैं।
फिल्म के मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी
Pippa Movie: फिल्म के मेकर्स ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि Kazi Nazrul Islam का जो गाना हम लोगों ने लिया है और फिल्म में डाला है वो उनके परिवार द्वारा दिए गए राइट्स के बाद ही डाला गया है। गाने के लिरिक्स तक के राइट्स लिए गए थे। जो कि कल्यानी काजी ने लाइसेंस द्वारा हमें दिए। उन्होंने साइन किया था। इस दौरान Kazi Nazrul Islam के ग्रैंडसन अनीर्बान काजी भी वहां मौजूद थे।'
अग्रीमेंट के हिसाब से रिलीज हुआ गाना
मेकर्स ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा कि गाने को लेकर जो अग्रीमेंट किया गया था, उसमें ये साफ कहा गया था कि हम गाने में कुछ बदलाव करेंगे और नए कंपोजीशन के साथ इसे रिलीज करेंगे। अगर बदलाव किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट कर रहे हैं तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं।'
मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।