Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पिटबुल कुत्ते ने 9 साल के मासूम बच्चे पर किया हमला बच्चा गंभीर रूप से घायल, मालिक पर केस दर्ज

दिल्ली, फरीदाबाद और मेरठ समेत तमाम शहरों में देखने-सुनने को मिलीं। अब हरिद्वार में पिटबुल का पागलपन देखने को मिला है।

06:56 PM Dec 05, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली, फरीदाबाद और मेरठ समेत तमाम शहरों में देखने-सुनने को मिलीं। अब हरिद्वार में पिटबुल का पागलपन देखने को मिला है।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): दिल्ली, फरीदाबाद और मेरठ समेत तमाम शहरों में देखने-सुनने को मिलीं। अब हरिद्वार में पिटबुल का पागलपन देखने को मिला है। यहां पड़ोस में रहने वाले शख्स के पिटबुल ने 9 साल के मासूम को बुरी तरह नोच डाला। जानलेवा हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हुआ है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कनखल क्षेत्र की है। जहां पिटबुल डॉग ने 9 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के पिता ने कहा कि पड़ोसी ने खतरनाक पिटबुल डॉग को खुला छोड़ दिया था, जो कि बच्चे पर झपट पड़ा। उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
पिटबुल कुत्ते का आतंक अब हरिद्वार में भी देखने को मिला रहा है। हरिद्वार के कनखल स्थित मिश्रा गार्डन में बुआ के घर आए 9 साल के ज्योतिर गुप्ता को बेरहमी से पिटबुल कुत्ते ने हमला करके शरीर पर 3 जगह काट लिया है। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मरहम पट्टी कराई गई। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के शरीर में तीन जगह काटने के निशान है। जिसमे से पिटबुल कुत्ते ने मासूम बच्चे के हाथ से मास भी उखाड़ लिया है। जिसके पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया है। और बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं बच्चे के पिता ने कनखल पुलिस को पिटबुल कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर भी दी गई थी। वहीं पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पिटबुल कुत्ते के मालिक शुभम राम चंदवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है और बच्चा इस घटना से सहमा हुआ है। कॉलोनी में भी अब सन्नाटा छा गया है और परिजन अपने बच्चों को बाहर ना निकालने की हिदायत दे रहे है। बच्चे के पिता विशाल गुप्ता का कहना है कि कुत्ते के मालिक द्वारा हमसे कोई माफी नहीं मांगी गई है और भविष्य में इस तरह की घटना किसी बच्चे के साथ ना हो उसके लिए मेरे द्वारा प्रशासन से पिटबुल कुत्ते के मालिक के खिलाफ उचित करवाई करने की मांग की गई है। वहीं सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने कुत्ते के मालिक पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया शुभम नाम के व्यक्ति जो कनखल के मिश्रा गार्डन में रहते हैं। उन्होंने पिटबुल कुत्ता पाल रखा है। एक 9 साल का बच्चा है, जिसको उसके द्वारा काट लिया गया है तो उसमें बच्चे को गंभीर चोट आई है। इस संबंध में बच्चे के पिता ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर थाना कनखल में धारा 289 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शुभम के विरुद्ध उसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि श्रवण नाथ नगर में भी कुछ लोगों ने अवैध तरीके से पिटकुल सहित अन्य खतरनाक कुत्ते पाल रखे हैं, जबकि श्रवण नाथ नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बतौर व्यापार की दृष्टि से पिटकुल, रॉटवीलर, जर्मन शेफर्ड, डॉबरमैन, बुलडॉग को पाल रहे हैं। खतरनाक कुत्ते पाले हुए हैं और गलियों में कुत्तों को चेन से बांधे बगैर शौच कराते हैं, जबकि कई बार कहा कि वो डॉग को खुला न छोड़ें पर वह मानते नहीं। शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी देते हैं। बहरहाल मामला पुलिस के पास है, मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि पिटबुल दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में शामिल हैं। पिटबुल नस्ल के कुत्ते अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। यह बहुत खतरनाक होते हैं। कई देशों में पिटबुल नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन अपने यहां स्थिति स्पष्ट नहीं है। कई बार लोग सिर्फ शान दिखाने के लिए खतरनाक नस्ल के कुत्तों जैसे पिटबुल, रॉटवीलर, जर्मन शेफर्ड, डॉबरमैन, बुलडॉग को पाल रहे हैं। ये मालिकों के लिए तो खतरा बनते ही हैं, इनसे पड़ोसी भी परेशान रहते हैं।
Advertisement
Next Article