पिटबुल का आतंक बरकरार, करनाल में बच्ची का चेहरा नोंचने के बाद काटा कान, पुलिस ने दर्ज किया केस
खूंखार नस्ल के कुत्ते पिटबुल का आतंक एक बार फिर सामने आया हैं। हरियाणा के करनाल जिले में पिटबुल डॉग ने 9 साल की छोटी बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर दिया। दरअसल बच्ची अपने घर की छत पर खेल रही थी।
06:38 PM Dec 17, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
खूंखार नस्ल के कुत्ते पिटबुल का आतंक एक बार फिर सामने आया हैं। हरियाणा के करनाल जिले में पिटबुल डॉग ने 9 साल की छोटी बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना के वक्त बच्ची अपने घर की छत पर खेल रही थी। उसी समय पड़ोसी का पाला हुआ पिटबुल डॉग छत फांदकर बच्ची के पास आ गया। देखते ही देखते उसने बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची का मुंह और कान बुरी तरह जख्मी हुआ है।
Advertisement
यह घटना करनाल जिले के शिव कॉलोनी की गली नंबर-2 की है। घायल बच्ची का परिवार यहां किराए के मकान में रहता है। मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची धूप में खेलने के लिए छत पर गई थी। उसी समय पड़ोसी का पाला हुआ पिटबुल छत फांदकर बच्ची के पास आया और उसपर हमला कर दिया। घायल बच्ची की मकान मालकिन ने काफी मशक्कत के बाद उसे पिटबुल से बचाया। जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बच्ची की हालत को देखते हुए ऑपरेशन करने के लिए कहा है।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे कुत्ते के मालिक
आसपास के पड़ोसियों ने बताया कि कुत्ते की मालकिन पिटबुल को कभी बांधकर नहीं रखती। आग्रह करने के वाबजूद वह इसे नजरअंदाज करती रहती है। जिसकी वजह से सभी दहशत में रहते है। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बता दें कि घायल बच्ची के परिजनों ने कुत्ते की मालकिन के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है। पिटबुल के जानलेवा हमले की खबर आए दिन सामने आती रहती है। प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद कुत्ते के मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।
Advertisement
Advertisement