Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पिच फिक्स मामला : भ्रष्टाचार बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा - अमिताभ चौधरी

NULL

01:31 PM Oct 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारत और न्यूजीलैंड मैच से पहले पिच क्यूरेटर को लेकर ”आजतक टीवी चैनल” ने एक बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दे कि पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ख़ुफ़िया कैमरे में पिच को लेकर सौदे बाजी करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। पिच फिक्सिंग करते हुए क्यूरेटर पहली बार कैमरे में कैद हुए हैं।

बता दे कि पिच के क्यूरेटर पांडुरंग सरगांवकर ने पैसे के बदले पिच से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक कर दी है। इतना ही नहीं पिच से जुड़ी जानकारियां और सट्टेबाजों के मन मुताबिक पिच बनाने का भी आश्वासन दे डाला। स्टिंग ऑपरेशन में साफ दिखाई दे रहा है कि पिच क्यूरेटर ने पुणे की पिच पर प्रतिबंधित कील वाले जूते पहनकर चलने दिया और तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलने का भी आश्वासन दिया।

बता दें कि चैनल ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि कैसे सट्टेबाजों के लिए पिच क्यूरेटर पिच से जुड़ी अहम जानकारी लीक कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पुणे के मैदान की पिच से जुड़ी जानकारी, सट्टेबाज बने अंडर कवर रिपोर्टर को देने की हामी भर दी। पिच क्यूरेटर सरगांवकर ने पैसे के बदले पिच को उनके अनुसार बदलने की बात भी कही और कहा कि इस मैच में पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। जब अंडर कवर रिपोर्टर ने दो तेज गेंदबाजों को मदद देने वाली पिच बनाने की बात कही तो सरगांवकर ने कहा कि आधे घंटे में नहीं 5 मिनट में पिच का मिजाज बदला जा सकता है।

आपको बता दे कि इससे पहले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान भी पुणे की क्रिकेट पिच को लेकर बवाल हुआ था। उस वक्त बीसीसीआई के पूर्व सचिव अजय शिर्के ने पुणे में पिच फिक्सिंग का आरोप लगाया था और सीबीआई इन्वेस्टीगेशन की मांग की थी।

वही इस खुलासे के बाद बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। इस खुलासे के बाद बीसीसीआई के अधिकारी आपस में बातचीत कर रहे हैं। आरोपी क्यूरेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि आज दोपहर होने वाले मैच की स्थिति पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

जानिए , कब कब हुआ मैच फिक्स

A साल 1994 में ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न और मार्क वॉ श्रीलंका दौरे के दौरान सटोरियों को पिच और मौसम की जानकारी देने के मामले में फंसे थे. जिसके बाद उन्हें जुर्माना भरना पड़ा था।

B साल 1994 में श्रीलंका दौरे के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन न करने के लिए सटोरियों से घूस ली थी. जांच के बाद उन पर लाइफटाइम बैन लगा था।

C साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोनिए पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे. सटोरियों से संपर्क के चलते उन पर लाइफटाइम बैन लगाया गया था।

D. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन और स्पिनर अजय शर्मा पर फिक्सिंग के आरोप के चलते बैन लगाया गया है. जांच में यह पता लगा था कि वो सटोरियों से संपर्क में थे।

E. साल 2010 में पाकिस्तान के सलमान बट्ट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ़ पर मैच फ़िक्सिंग करने का आरोप लगाया था. इस मामले में इन्हें जेल भी हुई थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article