For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PKL 23 : Arjun Deshwal के सुपर-10 से नंबर 3 पर पहुंचा Jaipur Pink Panthers

10:25 AM Jan 07, 2024 IST | Ravi Kumar
pkl 23   arjun deshwal के सुपर 10 से नंबर 3 पर पहुंचा jaipur pink panthers

PKL 23 के 58वें मैच में Jaipur Pink Panthers ने U-Mumba को उनके घरेलु मैदान पर ही धुल चटा दी, Jaipur Pink Panthers ने U-Mumba को इस मैच में 41-31 से हराया। Jaipur Pink Panthers की तरफ से स्टार रेडर Arjun Deshwal ने 17 पॉइंट अर्जित किये, उनके अलावा वी अजीत ने 6, अंकुश ने 5, रेज़ा मीरभेगारी ने 4 पॉइंट का योगदान दिया।

HIGHLIGHTS

  • Jaipur Pink Panthers ने U-Mumba को इस मैच में 41-31 से हराया।
  • Arjun Deshwal ने 17 पॉइंट अर्जित किये।
  • Jaipur Pink Panthers तीसरे स्थान पर तो U-Mumba पांचवे पायदान पर है।

U-Mumba अपने होम क्राउड के सामने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया उनकी तरफ से गुमान सिंह ने 13 पॉइंट लिए, जबकि अली रेज़ा ने 6 पॉइंट बनाए लेकिन इन दोनों का प्रयास टीम को हार से नहीं बचा पाया। इस जीत के बाद Jaipur Pink Panthers 10 मुकाबलों में 37 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है वहीं दूसरी तरफ U-Mumba की यह सीजन 10 की तीसरी हार है और यह टीम 9 मैच में 31 अंको के साथ पांचवे पायदान पर है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×