PKL23 के 75वें मैच में तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को हराया
PKL23 का 75वॉ मैच पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला गया था जिसमें तमिल थलाइवाज ने शानदार खेल का नजारा पेश करके प्रो कबड्डी लीग PKL23 में मंगलवार को यहां पटना पाइरेट्स को 41-25 से करारी शिकस्त दी।
HIGHLIGHTS
- इस जीत से तमिलनाडु की फ्रेंचाइजी 12 टीम की तालिका में 10वें स्थान पर पहुंच गई है
- PKL23 में पटना पाइरेट्स की टीम पहले की तरह दूसरे स्थान पर है
- थलाइवाज की तरफ से अजिंक्य पवार ने बेहतरीन खेल दिखाया और सबसे ज्यादा 10 अंक जुटाएAdvertisement
इस जीत से तमिलनाडु की फ्रेंचाइजी 12 टीम की तालिका में 10वें स्थान पर पहुंच गई है। पटना पाइरेट्स की टीम आठवें स्थान पर खिसक गई है।
थलाइवाज की तरफ से अजिंक्य पवार ने बेहतरीन खेल दिखाया और सबसे ज्यादा 10 अंक जुटाए। पवार ने कुल 19 रेड किए जिसमे 10 सफल और 2 असफल रेड लगाए वहीं 7 रेड खाली गया। उनके अलावा नरेंदर ने छह अंक का योगदान दिया।
थलाइवाज की टीम मध्यांतर तक 20-11 से आगे थी। उसने दूसरे हाफ में शुरू से ही शानदार खेल दिखाया तथा जल्द ही स्कोर 25-11 कर दिया। इसके बाद भी उसने दबदबा बनाए रखा और बड़ी जीत हासिल की। पटना पाइरेट्स की और से रेडर सुधाकार एम ने सबसे ज्यादा 8 अंक प्राप्त किए।