Places to Visit in Mumbai: मुंबई घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन 5 जगहों एक्स्प्लोर करना न भूलें
Places to Visit in Mumbai: आप अगर भी मुंबई घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस शहर में भी कई खूबसूरत जगहें हैं। जहां आप घूमने जा सकते हैं गर्मियों के मौसम में यहां घूमने के लिए काफी ज्यादा संख्या में लोग आते हैं। मुंबई में कुछ जगह तो इतनी खूबसूरत है कि बारिश या ठंड के मौसम में वहां जन्नत जैसा महसूस होता है। Mumbai घूमने आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ आ सकते हैं। अगर आप अपने जीवन से कुछ समय निकालकर इन जगहों पर बिताते हैं, तो ये आपके लिए हमेशा की यादगार बने रहेंगे।
Mumbai Famous Places
1. लोनावला
लोनावला हिल स्टेशन Mumbai से करीब 83 किलोमीटर दूर बसा हुआ है। मानसून में तो खासतौर पर लोनावला पर्यटकों की पसंद बन जाता है। क्योंकि यहां काफी हरे-भरे पहाड़, झरने, और किले हैं। यह जगह नेचर लवर्स और ट्रेकर्स के लिए परफेक्ट है। गर्मी, सर्दी में तो यहां अच्छा लगता ही है, लेकिन मानसून में तो यहां का नज़ारा ही कुछ अलग होता है। यहां भुशी डैम, राजमाची फोर्ट और टाइगर पॉइंट काफी लोकप्रिय हैं। ठंडी हवा और बादलों से ढके रास्तों में ड्राइव करना आपके लाइफ का सबसे बेहतरीन समय होगा।
2. अलीबाग
यह बीच डेस्टिनेशन मुंबई से फेरी या कार से कुछ की ही घंटों की दूरी पर अलीबाग में मौजूद है। यह एक बेहद बेहतरीन और खूबसूरत जगह है। लोग अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ समय निकालकर यहां समय बिताने के लिए आते हैं। यहां के शांत समुद्रतट, कोलाबा किला और नारियल के पेड़ों से घिरे गांव सुकून भरे पल बिताने के लिए काफी परफेक्ट हैं। वाटर स्पोर्ट्स का शौक रखने वालों के लिए यहां पैरासेलिंग, जेट स्की और बनाना राइड जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं।
Mumbai Attractions
3. माथेरान
लोगों को पाहड़ों में घूमना काफी पसंद होता है, लेकिन भारत में कुछ जगह ऐसी भी हैं। जहां घूमकर आपको सुकून भरी सांस लेने का मौका मिलता है। यह भारत का एकमात्र ऑटो-फ्री हिल स्टेशन, माथेरान Mumbai से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है। यह जगह खासतौर पर अपने शुद्ध वातावरण और पैदल घूमने वाले रास्तों के लिए काफी जाना जाता है। यहां के पॉइंट्स जैसे पनोरमा पॉइंट, एको पॉइंट और चार्लोट लेक, मन को सुकून देने वाले हैं। अगर आप यहां बच्चों के साथ घूमने आते हैं, तो टॉय ट्रेन की सवारी भी बच्चों के लिए काफी आकर्षण केंद्र होता है।
4. कर्जत
भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे ट्रैकिंग का शौक है। उन लोगों के लिए ये जगह काफी बेहतरीन है यहां ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग और फार्म स्टे जैसी एक्टिविटीज के लिए कर्जत एक उभरता हुआ टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया गया है। यह जगह मानसून में किसी जन्नत से कम नहीं लगती है, यहां मौजूद कोंडाना गुफाएं और पीठलसार झरना यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। मुंबई से सिर्फ 60 किलोमीटर दूर यह जगह स्थित है। जिन लोगों को कम भीड़भाड़ और सुकून पसंद है उन लोगों के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है।
Mumbai one Day Trip
5. कशीद बीच
अगर आप Mumbai में गोवा जैसी वाइब चाहते हैं। लेकिन लंबी दूरी नहीं तय करना चाहते, तो कशीद बीच आपके लिए बेस्ट है। यह समुद्र तट अलीबाग से थोड़ा आगे है और अपनी नीली लहरों व सफेद रेत के लिए जाना जाता है। यहां का माहौल शांत, स्वच्छ और परिवार या कपल्स के लिए काफी परफेक्ट है। आसपास में मुरुड-जंजीरा किला भी देखा जा सकता है।
अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और सोशल मीडिया पर घूमने के लिए परफेक्ट जगह की तलाश करते रहते हैं, तो ये सारी जगह आपके लिए काफी बेस्ट हैं। यहां आप अपनी फैमिली या फ्रैंड्स या तो अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। वहाँ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले मौसम की जानकारी लें और अपनी सतर्कता पर घूमने जाएँ, ताकि आपको और आपके परिवार को किसी भी तरह का नुकसान न हो।