For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

खूबसूरत दिखने के लिए महिला ने करवाई 200 सर्जरी, अब देखते ही मुंह फेर लेते है लोग

02:59 PM Nov 14, 2023 IST | Ritika Jangid
खूबसूरत दिखने के लिए महिला ने करवाई 200 सर्जरी  अब देखते ही मुंह फेर लेते है लोग

Plastic surgery: आज के समय में हमारे पास सभी सुविधाएं मौजूद है। हमारी हर चीज़ का समाधान आज हमारे पास है। इसके अलावा लोगों की सुविधा के साथ ही उन्हें खूबसूरत बनाना भी आज के समय में आसान हो गया है। ये ही कारण है कि लोग सर्जरी से अपनी मर्जी के मालिक बन अपना पूरा चेहरा ही बदल लेते है।

Plastic surgery

 

ऐसे कई लोग है जिन्हें अपनी नाक नहीं पसंद तो वह अपनी नाक को अपनी मर्जी से शेप दे देते है तो किसी को अपने होंठ ऊभरे हुए चाहिए तो वो उनमें फिलर्स भरवा लेते है। लेकिन इसके साइड इफेक्ट भी उतने ही होते है। अब ऐसा ही एक महिला के साथ भी हुआ जिसने खूबसूरत बनने के लिए अपने शरीर पर 200 सर्जरी करवा ली है।

Plastic surgeryPlastic surgery : बता दें, सोशल मीडिया पर कैलिफोर्निया की रहने वाली मोनीके ए एलन ने सर्जरी के एडिक्शन का नतीजा लोगों के साथ शेयर किया। मोनीके को प्लास्टिक सर्जरी करवाने का नशा चढ़ चुका है, जिसके चलते उसने अपनी बॉडी के अलग-अलग हिस्सों में करीब दो सौ बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि उसने अपनी नाक पर ही चौबीस बार सर्जरी करवाई है।

Plastic surgery

हालांकि सर्जरी के कारण लोग भावनात्मक रूप से कमजोर हो जाते है क्योंकि एक बार अपने चेहरे को बदलवाने के बाद वह अपने अन्य अंगों को बदलवाने के लिए सोचते है लेकिन मोनिके ने अपनी पोस्ट में बताया की सर्जरी के कारण वो अपाहिज हो गई है।

Plastic surgery

 

दरअसल, अपने इंटरव्यू में मोनीके ने बताया कि सर्जरी की वजह से उसके पैरों की स्किन डेड हो चुकी है। उसने कई बार अपने बट में सिलिकॉन इम्प्लांट करवाया। लेकिन धीरे-धीरे ये इम्प्लांट नीचे की तरफ आने लगा। आज सस्ते सर्जरी का अंजाम मोनीके को झेलना पड़ रहा है। इसकी वजह से मोनीके अब चल नहीं पा रही है। उसने आगे बताया कि सर्जरी के जरिये वो खूबसूरत बनना चाहती थी। लेकिन आज वो किसी जोकर से कम नहीं लगती। वो जहां जाती है लोग उसे घूरकर देखते हैं। लेकिन इज्जत से नहीं, बल्कि गलत नजर से। हालांकि अब मोनीके को अपने फैसले पर अफ़सोस होता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×