अगस्त 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
11:47 AM Dec 09, 2024 IST | Nishant Poonia
Advertisement

जानिए कौन-कौन से बल्लेबाज़ कर रहे हैं रनों की बरसात।

ये हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म से सबको प्रभावित किया।

शतकों की इस दौड़ में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा।

देखिए, किन खिलाड़ियों ने हाल के समय में रचा इतिहास।

1. Shubman Gill – 12 (96 Inns)
गिल ने युवा जोश और क्लासिक शॉट्स से कमाया ये मुकाम।

2. Virat Kohli – 11 (87 Inns)
कोहली ने अपने अनुभव औरConsistency से साबित की अपनी काबिलियत।

3. Harry Brook – 9 (86 Inns)
ब्रूक ने आक्रामक अंदाज़ से इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाई खास जगह।

4. Kane Williamson – 8 (60 Inns)
विलियमसन की बैटिंग क्लास का नतीजा हैं उनके ये शतक।

5. Travis Head – 8 (82 Inns)
हेड ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को मजबूत किया।
Advertisement

Join Channel