PLC ने 22 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, इस शहर से चुनाव लड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
03:10 PM Jan 23, 2022 IST | Desk Team
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कैप्टन ने बताया कि इस सूची में 2 माझा इलाके से, 3 दोआबा से और 17 मालवा इलाके से हैं। एक-दो दिन में दूसरी सूची जारी की जाएगी। कैप्टन अमरिंदर पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे। जबकि पूर्व अकाली विधायक फरजाना आलम मलेरकोटला से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने मलेरकोटला से पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना को उम्मीदवार बनाया है। रजिया चन्नी सरकार में वित्त मंत्री भी हैं।
Advertisement
बता दें कि पंजाब चुनाव में अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ गठबंधन में 37 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। यह पहली बार है जब अमरिंदर कांग्रेस से अलग होने के बाद चुनाव लड़ रहे हैं।
दूसरी लिस्ट अगले दो दिनों में जारी कर दी जाएगी
22 प्रत्याशियों में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सीट का भी ऐलान कर दिया है। वह पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे। पंजाब लोक कांग्रेस की पहली लिस्ट में 2 माझा से, 3 दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पार्टी की दूसरी लिस्ट अगले दो दिनों में जारी कर दी जाएगी। पहली बार अमरिंदर और भाजपा एक साथ चुनावी मौदान में विपक्ष के खिलाफ उतरने वाले हैं। आपको याद दिला दे कि एक बयान में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह नवजोत सिंग सिंद्धू को जीतने नहीं देंगे।
AAP के अलावा अन्य किसी पार्टी ने अभी तक सीएम फेस की घोषणा नहीं की
बीजेपी के साथ-साथ पंजाब लोक कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल का भी हाथ पकड़ा है। तीनों पार्टियां संयुक्त रूप से मिलकर चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी ने अपने 35 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, वहीं शिरोमणि अकाली दल संयुक्त भी 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। दूसरी ओर पंजाब में इस बार मजबूत मानी जा रही आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सारे पत्ते खोल दिया हैं। पार्टी की तरफ से सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि अन्य किसी पार्टी ने अभी तक सीएम फेस की घोषणा नहीं की है।
Advertisement