Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

AI Gemini : 'तुम धरती पर बोझ हो, प्लीज मर जाओ', गूगल के जेमिनी ने स्टूडेंट को दिया ऐसा जवाब कि उड़ गई रातों की नींद!

AI Gemini : ‘तुम धरती पर बोझ हो, प्लीज मर जाओ’, गूगल के जेमिनी ने स्टूडेंट को दिया ऐसा जवाब कि उड़ गई रातों की नींद!

07:01 AM Nov 17, 2024 IST | Ritika Jangid

AI Gemini : ‘तुम धरती पर बोझ हो, प्लीज मर जाओ’, गूगल के जेमिनी ने स्टूडेंट को दिया ऐसा जवाब कि उड़ गई रातों की नींद!

AI Gemini : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल आज प्रत्येक क्षेत्र में हो रहा है। डॉक्टर, इंजीनियर या फिर पढ़ाने वाले बच्चे सभी इस्तेमाल करते हैं। एआई के पास सभी सवालों का जवाब होता है लेकिन कभी-कभी ये ऐसे जवाब भी दे देता है कि जिन्हें सुन लोगों के होश उड़ जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक कॉलेज स्टूडेंट ने गूगल के जेमिनी से मदद मांगी पर जो जवाब उसे एआई से मिला वह काफी हैरान कर देने वाला था।

Advertisement

बता दें कि एक 29 साल के कॉलेज स्टूडेंट ने हॉमवर्क के दौरान गूगल के एआई चैटबॉट जेमिनी की मदद ली। जिसपर जेमिनी ने जवाब देते हुए उसे धरती पर बोझ बताया, इतना ही नहीं, एआई ने उसे मर जाने की भी सलाह दी। छात्र ने बताया कि जेमिनी के इस जवाब से वह काफी डर गया है।

जेमिनी ने कहा-प्लीज मर जाओ

दरअसल, एक कॉलेज स्टूडेंट विधय रेड्डी ने अपने कॉलेज के होमवर्क के लिए गूगल के नए AI चैटबॉट जेमिनी की मदद ली। लेकिन होमवर्क संबंधित सवाल पर जेमिनी ने जो जवाब दिया वो उसके लिए सच में रातों की नींद उड़ाने वाला था। रेड्डी ने बताया कि गूगल के जेमिनी ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह तुम्हारे लिए है, सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए है। तुम कोई खास इंसान नहीं हो और तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है। जेमिनी ने आगे विधेय को लिखा कि तुम समय और संसाधन दोनों की बर्बादी हो, तुम इस धरती के लिए बोझ हो’।

जेमिनी सिर्फ यहां नहीं रूका और आगे ऐसा जवाब दिया कि आपके भी होश उड़ जाएंगे। आगे गूगल के AI चैटबोट ने लिखा कि तुम नाली के समान हो, तुम ब्रह्मांड पर एक धब्बा हो और तुम कृप्या कर मर जाओ।

छात्र ने टेक कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

AI Gemini : रेड्डी ने बताया कि ये मुझ पर सीधा अटैक था, यह सुनकर मैं हैरान रह गया। उन्होंने आगे कहा, इसने मुझे एक दिन से अधिक समय तक डरा दिया। घटना के बाद उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए टेक कंपनियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। इसके अलावा उनकी बहन सुमेधा रेड्डी ने भी कहा कि वह इस बातचीत के समय अपने भाई के साइड में बैठी थी। उन्होंने बताया कि मैं अपने सभी डिवाइस को खिड़की से बाहर फेंकना चाहती थी। सच बातऊं तो मैंने लंबे समय तक इस तरह की घबराहट महसूस नहीं की थी।

टेक कंपनी ने दिया ये जवाब

आउटलेट को दिए एक बयान में, टेक कंपनी ने कहा, “बड़े भाषा मॉडल कभी-कभी गैर-संवेदनशील प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं और यह उसका एक उदाहरण है। इस प्रतिक्रिया ने हमारी नीतियों का उल्लंघन किया है और हमने इसी तरह के आउटपुट को रोकने के लिए कार्रवाई की है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article