घर का सपना होगा पूरा! PMAY पर ऐसे करें अप्लाई और पाएं पक्का मकान
PM Awas Yojana Apply Online 2025: घर का सपना हर इंसान के जीवन में एक महत्वपूर्ण एहसास है। हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना पक्का घर हो, लेकिन गरीब परिवार लोन नहीं ले पाता और दूसरी तरफ हर महीने रेंट देने से बजट ढीला हो जाता है। इसी को ध्यान में रहते हुए केंद्र सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की थी, ताकि जरूरतमंदों को पक्का घर मिल सके।
इस योजना का दूसरा पार्ट भी 2024 में शुरू हो चुका है, पहला पार्ट PMAY-G 2.0 और दूसरा PMAY-U 2.0 के नाम से जाना जाता है। PMAY-U 2.0 योजना शहरी क्षेत्रों में बेस लोगों के लिए है, वहीं PMAY-G 2.0 ग्रामीण क्षेत्रों में बेस लोगों के लिए है। अगर आपके परिवार के पास भी पक्का घर नहीं है और आप इस योजना के लिए एलिजबल हैं, तो आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
PM Awas Yojana Apply Online 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले PMAY-HFA(Urban) की वेबसाईट पर जाएं।
- वहां दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। ये आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में मिल जाएंगे।
- उसके बाद नीचे ‘Proceed’ के ऑप्शन पर क्लिक कर के दूसरे पेज पर पहुंचे।
- वहां दिए गए ‘Documents Required’ को पढ़ें।
- फिर नीचे दिए गए ‘Proceed’ ऑप्शन को क्लिक कर के दूसरे पेज पर जाएं।
- अब इस पेज पर अपनी ‘Eligibility Check’ कर सकते है। वहां पूछे गए सवालों के जवाब आपको भरने पड़ेंगे।
- उसके बाद आप एलिजबल होते हैं, तो आपके ‘Aadhar Authentication’ के लिए पेज खुलेगा।
- इसमें आपको आधार नंबर डालना होगा।
- फिर फोन में आए OTP को भरें।
- उसके बाद Main form का पेज खुल जाएगा। यहां आपको पर्सनल डिटेल्स,अड्रेस डिटेल्स और बैंक डिटेल्स भरनी होगी।
PM Awas Yojana Benefits: इस योजन के फायदे
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का मकान बनवाने के लिए 1,20,000 रुपये और पहाड़ी क्षेत्र में 1,30,000 रुपये दिए जाते हैं। यह पैसा 3 किस्तों में आता है।
- शहरी क्षेत्रों में, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) परिवारों को ₹2.5 लाख तक की आर्थिक सहायता मिल सकती है।
- इसके अलावा योजना के तहत कई अलग-अलग लाभ भी दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: आप पर नजर रखेगा Sanchar Saathi App! सरकार सभी फोन में कराएगी Install, जानें कैसे करेगा काम