Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या नहीं मनेगी किसानों की दिवाली? 21वीं किस्त को लेकर करना होगा लंबा इंतजार! जानिए पूरी जानकारी

07:33 PM Oct 16, 2025 IST | Amit Kumar
PM kisan Samman Nidhi Yojana, PHOTO (social media)

PM kisan Samman Nidhi Yojana: देशभर के करोड़ों किसान इन दिनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कुछ सीमावर्ती और बाढ़ प्रभावित राज्यों के किसानों को यह किस्त मिल चुकी है, लेकिन बाकी राज्यों के किसानों को अभी इंतजार करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और पंजाब के किसानों के खातों में 21वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। लेकिन बाकी राज्यों के किसानों के खाते में यह पैसा अब तक नहीं पहुंचा है।

PM kisan Samman Nidhi Yojana: दिवाली से पहले पैसे आने की उम्मीद कम

पहले उम्मीद थी कि दिवाली से पहले सभी किसानों को 21वीं किस्त मिल जाएगी। लेकिन अब तक कृषि मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बाकी किसानों को दिवाली के बाद ही यह पैसा मिल सकता है।

Advertisement
PM kisan Samman Nidhi Yojana, PHOTO (social media)

PM Kisan Yojana: पीएम की नई योजनाएं, पर किस्त पर चुप्पी

11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को ‘पीएम धन धान्य योजना’ और ‘दलहन प्रोत्साहन मिशन’ की सौगात दी। इस दौरान किसानों के लिए 40,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा हुई। लेकिन पीएम किसान योजना की अगली किस्त को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया।

चुनाव भी बन सकता है देरी की वजह

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है। माना जा रहा है कि सरकार 21वीं किस्त नवंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है, ताकि चुनाव से पहले किसानों को राहत मिल सके। बिहार में लगभग 73 लाख किसान इस योजना से जुड़े हुए हैं।

PM kisan Samman Nidhi Yojana, PHOTO (social media)

वेरिफिकेशन में हो रही देरी

केंद्र सरकार ने पाया कि कई अपात्र लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं। जैसे कि पति-पत्नी दोनों को पैसा मिल रहा है, नाबालिगों के खाते में पैसा जा रहा है, आदि। इसलिए सरकार ने 15 अक्टूबर तक ई-केवाईसी और वेरिफिकेशन का निर्देश दिया था। हालांकि यह प्रक्रिया अभी भी जारी है, जिससे किस्त में देरी हो रही है।

PM kisan Samman Nidhi Yojana, PHOTO (social media)

ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन जरूरी

यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया है तो इसे तुरंत करा लें। इसके बिना पैसा रुक सकता है। इसके अलावा अब 21वीं किस्त के लिए Farmer Registry कराना भी जरूरी हो गया है। पिछली किस्त बिना रजिस्ट्रेशन के मिल गई थी, लेकिन अब यह अनिवार्य कर दिया गया है।

PM Kisan 21th Installment: ऐसे चेक करें पीएम किसान स्टेटस

आपको 21वीं किस्त मिलेगी या नहीं, यह जानने के लिए PM Kisan पोर्टल पर जाकर 'Know Your Status' पर क्लिक करें। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। अगर हरे रंग का (टिक) दिखता है, तो इसका मतलब है कि किस्त जल्द ही आपके खाते में आ जाएगी।

यह भी पढ़ें:…2047 तक भारत को एक विकसित देश बना देंगे, आंध्र प्रदेश में बोले PM मोदी, दी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगत

Advertisement
Next Article