For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Kisan Scheme : जानिए कब आएगी किसानों के खाते में किस्त, ऐसे करें लिस्ट में नाम चेक

09:32 AM May 09, 2024 IST | Beauty Roy
pm kisan scheme   जानिए कब आएगी किसानों के खाते में किस्त  ऐसे करें लिस्ट में नाम चेक
PM Kisan Scheme

PM Kisan Scheme : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) पूरे देश के किसानों को लाभ देने के लिए जारी की गई है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकरण करने की आवश्यकता है।

Highlights

  • कब आएगी किसानों के खाते में किस्त
  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए
  • सरकारी पेंशन प्राप्त हो रही है तो अपात्र माने जाएंगे
  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए 

PM Kisan Scheme क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) पूरे देश के किसानों के लिए जारी की गई है जिसके तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह सहायता राशि हर 4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपए के 3 किश्तों में दी जाती है। योजना के तहत अब तक किसानों को 16 किश्तें प्राप्त हो चुकी हैं जो सीधे उनके बैंक अकाउंट में डाली गई है।

PM Kisan Beneficiary List 2024 क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के नाम से भी जाना जाता है जिसके तहत किसानों को अब तक किसानों को 2 हजार रुपए के 16 किस्तें मिल चुकी है। योजना के तहत जिन किसानों को लाभ मिल रहा है उनके नाम सूचीबद्ध करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं जिसे PM Kisan Beneficiary List कहा जाता है। अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो लिस्ट में अपना नाम आप खुद चेक कर सकते हैं।

ऐसे देखे PM Kisan Scheme लाभार्थी सूची में नाम ?

सबसे पहले आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा, इसमें दिए गए “Beneficiary List” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद नया वेब पेज ओपन होगा, इसमें अपने राज्य, जिले, तहसील, ब्लॉक और गांव का चयन करें।

चयन करने के बाद दिए गए “Search” के बटन पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपके डिवाइस की स्क्रीन पर PM Kisan Beneficiary List खुलकर आ जाएगी, इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

ऐसे देखें पीएम किसान योजना लाभार्थी स्टेटस?

  1. सबसे पहले आप पीएम किसान योजना  (PM Kisan Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in  पर जाए।
  2. उसके बाद Beneficiary Status के विकल्प पर टैब करें।
  3. अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें।
  4. फिर आधार नंबर डालने के बाद “Get Data” के विकल्प पर टैब कर दें।
  5. टैब करते ही पीएम किसान योजना लाभार्थी स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

कब आएगा PM Kisan Beneficiary List में नाम?

अगर आपने PM Kisan Scheme की योग्यता मानदंडों की जांच करके आवेदन किया है और आप योजना की शर्तो को पूरा करते हैं तो आपका नाम PM Kisan Beneficiary List में जरूर आएगा।

  • योजना का लाभ लेने के लिए सुनिश्चित करें आप भारतीय नागरिक हैं।
  • आप किसान हैं और आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद पर या मंत्रिमंडल में कार्यरत नहीं है।
  • यदि आपको सरकारी पेंशन प्राप्त हो रही है तो आप इस योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे।
  • अगर आपको 10,000 रुपए से कम पेंशन प्राप्त हो रही है तो आप योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आपके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Beauty Roy

View all posts

Advertisement
×