मेरठ: PM मोदी ने किया मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास, जिम में भी आजमाया हाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ में ‘मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया, जो उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय है।
03:01 PM Jan 02, 2022 IST | Desk Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ में ‘मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया, जो उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय है। नए साल में उत्तर प्रदेश के अपने पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने मेरठ के सलावा इलाके में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
Advertisement
मोदी ने किया मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय 91.38 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसके निर्माण पर 700 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है। इस विश्वविद्यालय में 1,080 खिलाड़ियों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इसमें खेल, खेल विज्ञान तथा खेल प्रौद्योगिकी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के अलावा प्रशिक्षण एवं शोध कार्य भी संचालित किए जाएंगे।
वायरल हो रहा PM मोदी का वर्कआउट वीडियो
मेरठ में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर मौजूद जिम का दौरा किया और खुद भी जिम में एक्सरसाइज करने लगे। प्रधानमंत्री ने जिम करने के अलावा इन जिम मशीनों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने यहां फिट इंडिया की मिसाल पेश की। बता दें कि मशीन पर बैठने के बाद पीएम मोदी ने एक के बाद एक लगातार 15 बार इस मशीन को खींचा, प्रधानमंत्री का ये वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद खिलाड़ियों से की बातचीत
विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद खिलाड़ियों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने खेल उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के मॉडल को भी देखा। इससे पूर्व, मोदी मेरठ स्थित काली पलटन मंदिर गए और उन्होंने वहां पूजा की। इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक भवन में अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पहले शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वह राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय भी गए और उन्होंने वहां रखी ऐतिहासिक वस्तुओं का अवलोकन किया।
मुस्लिम महिलाओं के अपमान पर छिड़ा घमासान, फिर हुई ‘सुल्ली डील्स’ की शुरुआत? जानें क्या है ‘बुली बाई’ ऐप
Advertisement