For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा ने मुरादाबाद से पार्टी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर जताया दुःख

12:16 AM Apr 21, 2024 IST | Shera Rajput
pm मोदी  अमित शाह  जेपी नड्डा ने मुरादाबाद से पार्टी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
कुंवर सर्वेश सिंह के असामयिक निधन से अत्यंत दुःख हुआ - प्रधानमंत्री 
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के असामयिक निधन से अत्यंत दुःख हुआ है। वह अपने आखिरी पल तक जनसेवा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे। उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस गहरे शोक को सहने की शक्ति प्रदान करे।
कुंवर सर्वेश सिंह के निधन की सूचना से ह्रदय बहुत दुःखी - अमित शाह 
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मुरादाबाद से हमारे भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन की सूचना से ह्रदय बहुत दुःखी है। अभी कुछ दिन पहले ही मुरादाबाद में उनके लिए प्रचार करने गया था, तब उनसे हर बार की तरह आत्मीय भेंट व चर्चा हुई थी। उनका चला जाना उनके परिजनों के साथ-साथ सभी मुरादाबाद वासियों व भाजपा-परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं शोक-संतप्त परिवार व उनके समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
कुंवर सर्वेश सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद - जे.पी. नड्डा 
जे.पी. नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद व मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से हमारे प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। उत्तर प्रदेश और मुरादाबाद के जननेता के रूप में आपका जनसेवा से परिपूर्ण जीवन और समाज के लिए समर्पण अविस्मरणीय है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोक-संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
कुंवर सर्वेश सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार थे और पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को ही उनके संसदीय क्षेत्र में मतदान संपन्न भी हो चुका है। वह वर्ष 2014 में मुरादाबाद से ही भाजपा सांसद भी रह चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×