अहमदाबाद के लिए रवाना हुए PM मोदी और गृहमंत्री शाह, प्लेन क्रैश के हालात का लेंगे जायजा
अहमदाबाद में विमान हादसा, PM मोदी और शाह करेंगे दौरा
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया जिसमें 242 यात्री सवार थे। गृहमंत्री अमित शाह स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था और टेकऑफ के दौरान दीवार से टकरा गया। एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है और आपदा प्रतिक्रिया दल मौके पर भेजे गए हैं।
गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ है। यह प्लेन एयर इंडिया का पैसेंजर विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787 है। इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे। यात्रियों को इसमें कितना नुकसान हुआ है, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। अहमदाबाद के मेघानीगर इलाके में आग की बड़ी बड़ी लपटें दिख रही हैं। सभी की मौत की आशंका जाताई जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। इस प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी मौजूद थे।
बता दें, यह प्लेन लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान आसपास की दीवार से टकराने के कारण क्रैश हो गया।
#WATCH अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है; अग्निशमन सेवाएं और अन्य एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।
एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2… pic.twitter.com/SxcvZ0Rv2Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त
यह प्लेन सरदार वल्लभाई पटेल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ है। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। दमकर कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान का एक विंग टूटकर गिर गया है। तस्वीरों में आसमान में काला धुंआ दिख रहा है। विमान का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया है। विमान जिस बिल्डिंग से लगकर क्रैश हुआ, वो भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
एयरपोर्ट बंद
अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसवीपीआईए) बंद कर दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं, उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। एयरपोर्ट के पास से भयानक तस्वीरें सामने आई हैं।
Pained beyond words by the tragic plane crash in Ahmedabad. Disaster response forces have been quickly rushed to the crash site. Spoke with the Gujarat Chief Minister Shri Bhupendra Patel, Home Minister Shri Harsh Sanghavi, and Commissioner of Police Ahmedabad to assess the…
— Amit Shah (@AmitShah) June 12, 2025
गृहमंत्री ने की सीएम से बात
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपदा प्रतिक्रिया दल को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से बात की।”
विदेश मंत्री ने जताया दुख
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा है। हमारी प्रार्थनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
Minister of Civil Aviation, Ram Mohan Naidu Kinjarapu, tweets, “Shocked and devastated to learn about the flight crash in Ahmedabad. We are on highest alert. I am personally monitoring the situation and have directed all aviation and emergency response agencies to take swift and… pic.twitter.com/nLqVIMoTZB
— ANI (@ANI) June 12, 2025
नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया पोस्ट
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ट्वीट किया, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं। हम उच्चतम अलर्ट पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बचाव दल तैनात किए गए हैं, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए…”
Ahmedabad Plane Crash: 100 शव मिलें, विमान में 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली नागरिक सवार