Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बैंकॉक में PM Modi और Mohammad Yunus की मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पहली बार मिले पीएम मोदी और यूनुस

07:24 AM Apr 04, 2025 IST | Neha Singh

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पहली बार मिले पीएम मोदी और यूनुस

बैंकॉक में बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हुई। यह बैठक भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर तख्तापलट और अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद। दोनों नेताओं ने आपसी संवेदनशीलता और साझा आकांक्षाओं पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटोक सम्मेलन में भाग लेने बैंकॉक पहुंचे हैं। बैंकॉक में पीएम मोदी और बांग्लादेश की अंतिरम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हुई है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पीएम और मोहम्मद यूनुस की यह पहली मुलाकात है। यह मुलाकात भारत और बांग्लादेश के रिश्तों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। बता दें इस बैठक के लिए मोहम्मद यूनुस सरकार की ओर से अनुरोध किया गया था, जिसे भारत सरकार ने स्वीकार किया है। भारत के साथ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली।

क्यों अहम है बैठक

पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की यह मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है, क्योंकि बांग्लादेश में तख्तापलट और वहां अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद भारत-बांग्लादेश के रिश्ते खराब हो गए हैं। इसके अलावा यह सवाल भी उठ रहा है कि बांग्लादेश के प्रशासन पर यूनुस का कितना नियंत्रण है। यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब हाल ही में यूनुस चीन गए थे और वहां उन्होंने भारतीय पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर ऐसे बयान दिए, जो भारत के बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। मोहम्मद यूनुस पर इस समय न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय दबाव है, बल्कि देश के अंदर से भी उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है। लोग यहां जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब भारत और बांग्लादेश के रिश्ते नाजुक दौर से गुजर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को यूनुस ने लिखा पत्र

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर यूनुस को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम को ‘साझा इतिहास’ बताया था और आपसी संवेदनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला था। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था, “हम शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अपनी साझा आकांक्षाओं से प्रेरित होकर और एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति आपसी संवेदनशीलता के आधार पर इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

डिनर टेबल पर साथ दिखे पीएम मोदी और यूनुस

इससे पहले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में गुरूवार को आयोजित रात्रिभोज में दोनों नेताओं को टेबल पर एकसाथ देखा गया, जो चर्चा का विषय भी बना। बांग्लादेश में स्थानीय मीडिया सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद ने कहा कि दोनों नेताओं ने आधिकारिक डिनर के बाद एक-दूसरे से मुलाकात की।

PM मोदी की थाईलैंड यात्रा, रामायण का थाई संस्करण रामकियेन देखा

Advertisement
Advertisement
Next Article