टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

PM मोदी और शाह ने आंतरिक स्थिति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष बुधवार को देश की आंतरिक स्थिति की रूपरेखा पेश की गई।

11:38 PM Dec 02, 2020 IST | Shera Rajput

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष बुधवार को देश की आंतरिक स्थिति की रूपरेखा पेश की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष बुधवार को देश की आंतरिक स्थिति की रूपरेखा पेश की गई। श्री मोदी और श्री शाह ने आज यहां वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 55वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में देश की आंतरिक स्थिति की रूपरेखा पेश की गई। 
प्रधानमंत्री ने पिछले सम्मेलनों के बिंदुओं के आधार पर किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने देश में आंतरिक स्थिति की भी समीक्षा की और इसमें सुधार लाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई पहल करने के लिए भी कहा। 
इससे पहले श्री शाह ने अपने उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित नीतिगत मुद्दों का उल्लेख किया और संकट तथा आपदा प्रबंधन में पुलिस की भूमिका की सराहना की। 
उन्होंने जोर देकर कहा की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने आपात स्थितियों और आपदाओं से निपटने के लिए पुलिस बलों की क्षमता निर्माण की जरूरत पर भी बल दिया। 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल होना बहुत जरूरी है। इस बार इस सम्मेलन का आयोजन गुप्तचर ब्यूरो ने वर्चुअल माध्यम से किया था।
Advertisement
Advertisement
Next Article