बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे PM मोदी, काराकाट को दी 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात
बिहार में PM मोदी का आगमन, काराकाट को बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर काराकाट पहुंचे, जहां उन्होंने 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। अपने भाषण में उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा पूरा करने की बात कही।
PM modi in bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी अपने दौरे के पहले ही दिन गुरुवार बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा , ‘सासाराम के लोग भगवान राम की रीति-नीति जानते हैं. ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने संबोधन में उन्होंने पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले के बाद मैंने बिहार की धरती पर देश को वचन दिया था कि आतंकवाद के आकाओं के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा, उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. आज जब मैं बिहार आया हूं तो अपना वादा पूरा करके आया हूं.
‘पाकिस्तान और दुनिया ने देखी सिंदूर की ताकत’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान और दुनिया ने भारत की बेटियों के सिंदूर की ताकत देखी है. दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान BSF के अभूतपूर्व पराक्रम और साहस को देखा है. पीएम ने कहा कि मातृभूमि की सेवा के पवित्र कर्तव्य को निभाते हुए, BSF के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज ने 10 मई को सीमा पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. मैं बिहार के इस सपूत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
उन्होंने कहा कि दुश्मन ने ऑपरेशन सिंदूर की ताकत देख ली है. उन्हें समझना चाहिए कि यह हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर है. आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है और न ही रुकी है. अगर आतंक का हुड फिर से उठ खड़ा हुआ, तो भारत उसे उसके बिल से बाहर निकालकर कुचल देगा.
#WATCH | Karakat, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, “The people of Bihar are witnesses to how we have eliminated those who spread violence and unrest in the past years. How Naxalism was dominant in the Sasaram and nearby districts a few years ago… These people had no… pic.twitter.com/Ioq0YPprRl
— ANI (@ANI) May 30, 2025
‘बिहार में जंगल राज वाली सरकार को बर्खास्त किया’
पीएम मोदी ने कहा कि जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में यहां जंगल राज वाली सरकार को बर्खास्त किया गया, तो बिहार भी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने लगा. टूटे हुए राजमार्ग, खराब रेलमार्ग, सीमित उड़ान संपर्क, वो युग अब इतिहास बन गया है. बिहार में चार लेन वाले राजमार्गों का जाल बनाया जा रहा है. सभी प्रमुख नदियों पर पुल बनाए जा रहे हैं.
पटना एयरपोर्ट का किया जिक्र
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल को आधुनिक बनाया जाए. अब ये मांग भी पूरी हो गई है. कल शाम मुझे पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का पवित्र करने का सौभाग्य मिला है. इस नए टर्मिनल पर अब 1 करोड़ यात्री आ सकते हैं, बिहटा एयरपोर्ट पर भी अब 1,400 करोड़ का पेय निवेश हो रहा है.
‘हमारी सरकार ने मखाना बोर्ड की घोषणा की’
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने मखाना बोर्ड की घोषणा की है. हमने बिहार के खाना को जीआई टैग दिया, इससे मेरे खाना बनाने वाले किसानों को बहुत फायदा हुआ! इस साल के बजट में हमने बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट के लिए भी शुरुआत की है.
RJD-कांग्रेस पर भी साधा निशाना
पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार को सबसे ज्यादा ठगा, जहां पर बिहार के गरीब और किसान तबके को छोड़कर बिहार चले गए, आज वही लोग सत्य पाने के लिए सामाजिक न्याय का झूठ बोल रहे हैं. दशकों तक बिहार के दलित, उड़ीसा और पासपोर्ट के पास शौचालय तक नहीं था. दशकों तक हमारे इन भाई-बहनों के पास बैंक में खाता तक नहीं था. बैंकों में उनका प्रवेश द्वार बंद था. -वह
पीएम ने आगे कहा कि यहां करोडों लोगों के सिर पर पक्की छत तक नहीं थी. बिहार के लोगों की ये दुर्दशा, पीड़ा, ये तकलीफ क्या कांग्रेस और RJD का यही सामाजिक न्याय था. इससे बड़ा अन्याय नहीं हो सकता. कांग्रेस और RJD के कार्यकर्ताओं ने कभी दलित, इतनी तकलीफों की चिंता तक नहीं की. ये लोग विदेशियों को बिहार की गरीबी के लिए परेशान करने लगे थे.