टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बांग्लादेश दौरे पर ढाका पहुंचे PM मोदी, शेख हसीना ने किया स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को ढाका पहुंचे जहां वह देश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों , ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती समारोह में हिस्सा लेंगे और देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अनेक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

11:19 AM Mar 26, 2021 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को ढाका पहुंचे जहां वह देश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों , ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती समारोह में हिस्सा लेंगे और देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अनेक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को ढाका पहुंचे जहां वह देश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों , ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती समारोह में हिस्सा लेंगे और देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अनेक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
Advertisement
दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की शुरुआत के बाद मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा में बांग्लादेश आए हैं।एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी का स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई थी कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद उनका पहला विदेशी दौरा एक करीबी पड़ोसी देश का होगा, जिसके साथ भारत के गहरे संबंध हैं।

मोदी ने यात्रा के पहले ट्वीट किया,‘‘ बांग्लादेश के साथ हमारी साझेदारी ‘पड़ोस पहले’ की नीति का अहम स्तंभ है तथा हम इसे और अधिक गहरा एवं व्यापक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश के विकास की उल्लेखनीय यात्रा को समर्थन देते रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के जीवन और आदर्शों से रूबरू होने, आजादी के लिए बांग्लादेश के युद्ध और दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 50वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के आकांक्षी हैं।

बांग्लादेशी अखबार में PM मोदी का लेख, शेख मुजीबुर रहमान बंगबंधु के प्रति उनके संघर्ष को किया याद

Advertisement
Next Article