'राम भजन' सुन PM मोदी हुए भावुक, बोले- खत्म होने वाला है इंतजार
PM Modi Shared Bhajan Geetaben Rabri: हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गुजराती सिंगर गीताबेन राबड़ी द्वारा गाए गए भजन का वीडियो शेयर किया है।
22 जनवरी को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
आपकी जानकारी के लिए 22 जनवरी को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (PM Modi Shared Bhajan Geetaben Rabri) अयोध्या में भव्य मंदिर राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसको लेकर काफी तेजी से तैयारी चल रही है। इसी बीच पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक भजन (PM Modi Shared Bhajan Geetaben Rabri) का लिंक भी शेयर किया है। इस भजन को शेयर कर पीएम मोदी ने इस गाने को भावुक बताया।
पीएम मोदी ने गाने को शेयर कर कही ये बात
श्री राम घर आए नाम का यह भजन गुजराती सिंगर गीताबेन राबड़ी (PM Modi Shared Bhajan Geetaben Rabri) ने गया है। इस भजन को यूट्यूब पर शेयर किया गया है। जिसका लिंक शेयर कर पीएम मोदी ने कहा कि, "प्रभु श्री राम के दिव्या भव्य मंदिर में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। मेरे परिजनों को उनकी प्राण प्रतिष्ठा (PM Modi Shared Bhajan Geetaben Rabri) की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबड़ी जी का यह भजन भाव विभोर करने वाला है।"
Courtesy : वीडियो को एक्स पर @narendramodi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
लोगों ने दिए रिएक्शन
वीडियो का गीत बहन राबड़ी के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो (PM Modi Shared Bhajan Geetaben Rabri) को 6 दिन में 8 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो पर लोगों ने तमाम कमेंट्स किए हैं। जिसमें से एक ने लिखा कि, आपका गाना देखते ही शरीर ऊर्जा से भर गया बेहद खूबसूरत गाना है।' तो वहीं दूसरे लिखा कि, मैं प्रधानमंत्री का टूटे देखकर यह वीडियो देखने आया हूं बाकी एक भजन राम भक्ति से भरा हुआ है।'