PM Modi Bihar Visit: बिहार के चुनावी रण में उतरे PM मोदी, समस्तीपुर से करेंगे शंखनाद, NDA की प्रचंड जीत का दावा
PM Modi Bihar Visit: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है अब चुनावी रण को जितने के लिए हर पार्टी जोर लगा रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर है और आज भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली समस्तीपुर से करेंगे, साथ ही दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। PM मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करेगा।
PM Modi Bihar Visit: चुनाव अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली समस्तीपुर से करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। बता दें कि मोदी सरकार ने ही दलित नेता को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था। प्रमुख समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को सामाजिक न्याय और हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान के प्रति उनके समर्पण के लिए याद किया जाता है।
PM Modi Rally in Bihar: विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे
PM मोदी बिहार में समस्तीपुर रैली के अलावा 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के राज्य नेतृत्व ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह दोनों के हाई-प्रोफाइल दौरों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और स्थानीय इकाइयों को भारी जनसमुदाय की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक्टिव कर दिया गया है। इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शुक्रवार को दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे एक सीवान में और दूसरी बक्सर में।
NDA in Bihar Election: प्रचंड जीत का दावा
PM मोदी ने बिहार में NDA की प्रचंड जीत का दावा किया है और बताया कि वे शुक्रवार को बिहार में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बिहार की जनता को अपने परिवारजन बताते हुए कहा, दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद लगभग 2 बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया है कि बिहार की जनता जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत मिलने जा रही है।
ALSO READ: ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा देने वाले पीयूष पांडे का निधन, जानिए कैसा था उनका पूरा करियर