PM Modi Bihar Visit: 'पहले लालटेन का दौर था अब रोशनी का..', पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
PM Modi Bihar Visit: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पूरे 243 सीटों के लिए चुनाव होना है। ऐसे में आज 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी जिले पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों रूपये के विकास परियोजनाओं को हरी-झंडी दिखाई। इनमें मोतिहारी-आंनद विहार, पटना-नई दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ वाया भागलपुर ट्रेनें शामिल हैं। मौके पर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पहले लालटेन का दौर था अब रोशनी का. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।
पहले पक्के घर मिलना असंभव था
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, " RJD और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था। जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए। बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है।"
पहले कोई काम नहीं होता था
सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पहले यहां क्या हाल था? हम लोग 24 24 नवंबर 2005 में जो बीजेपी और JDU की सरकार बनी। (PM Modi Bihar Visit) उसके पहले की सरकार का क्या हाल था? कोई काम नहीं होता था। बुरा हाल था। जब दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई। हम लोग 20 साल से काम कर रहे है, बिहार का कितना विकास हुआ है।
20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज देश और बिहार में लखपति दीदी की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। (PM Modi Bihar Visit) देश में हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 1 करोड़ बहने लखपति दीदी बन चुकी है. हमारे बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी हैं.."
read also :नौकरी घोटाले में Lalu Yadav को राहत नहीं, SC का मुकदमे पर रोक लगाने से इनकार