चुनाव से पहले बिहार को PM मोदी की एक और बड़ी सौगात, नए एयरपोर्ट और वंदे भारत का करेंगे उद्घाटन
PM Modi Bihar Visit: बिहार में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में वहां सियासी हलचल चालू है। प्रधानमंत्री मोदी भी 15 सितंबर को बिहार को दौरे पर जाएंगे। चुनाव के चलते बिहार को कई बड़ी सौगातें दी जा रही हैं। 15 सिंतबर को भी पीएम मोदी बिहार के सीमांचल का दौरा करेंगे और कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे नए एयरपोर्ट के साथ कई प्रोजक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। चलिए जानते हैं पीएम मोदी के बिहार दौरे के बारे में विस्तार से।
Vande Bharat Train: एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन
पूर्णियां में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं, जिसके जरिए भाजपा सीमांचल के वोटरों को साधने की कोशिश करेगी। इसके अलावा पीएम पूर्णिया हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा नई वंदे भारत एक्सप्रेस और नई रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। हाल ही में प्रधानमंत्री ने पटना मेट्रो का ट्रायल किया गया था, संभावना है कि अब पीएम मोदी पटना मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Bihar Visit: गया में मां का पिंडदान करेंगे पीएम
17 सितंबर को पीएम मोदी अपनी माता हीराबेन मोदी की आत्मा की शांति के लिए विष्णुपद मंदिर में पिंडदान करेंगे। आपको बता दें कि पितृ पक्ष के दौरान गयाजी में पिंडदान किया जाता है और यह विश्व प्रसिद्ध है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु गया जी पहुंचते हैं। अब जब पीएम मोदी अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए गया जी पहुंचेंगे, तो उनकी यह यात्रा उनके लिए सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत और आध्यात्मिक भी बनने वाली है

PM Modi: गया में जनसभा का आयोजन
पिंडदान के बाद, पीएम मोदी गया में एक भव्य रोड शो करेंगे जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रेगा। इसके बाद, वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों और बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, यह जनसभा स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करेगी। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इस दौरे का राजनीतिक महत्व भी है।
ये भी पढ़ें- बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी

Join Channel