Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रायपुर में किया रोड शो, छत्तीसगढ़ को देंगे 14,260 करोड़ की सौगात, दिल की बात कार्यक्रम में बच्चों से संवाद

12:22 PM Nov 01, 2025 IST | Himanshu Negi
PM Modi Chhattisgarh Visit (source: social media)

PM Modi Chhattisgarh Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है इस दौरान उन्होंने पहले छत्तीसगढ़ के लोगों को 25वें स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राज्य के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों से तेजी से विकास के केंद्र में बदलने का जश्न मनाया और कहा कि प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह राज्य आज प्रगति के नए मानक स्थापित कर रहा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित कई क्षेत्र अब विकास के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। बता दें कि नवा रायपुर में PM मोदी ने भव्य रोड शो किया और आज 14,260 करोड़ रुपयों की परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

PM Modi Chhattisgarh Visit: 14,260 करोड़ की सौगात

Advertisement
PM Modi Chhattisgarh Visit (source: social media)

दोपहर 2:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और शिलान्यास करेंगे। प्रमुख पहलों में 56 किलोमीटर लंबा एनएच-130 डी छह लेन राजमार्ग, 400 केवी बिजली सबस्टेशन और राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय शामिल हैं। PM मोदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए चमचमाते भवन का उद्घाटन करने और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, जिन्हें उन्होंने 2000 में राज्य के निर्माण का श्रेय दिया।

Dil Ki Baat Program: 2,500 बच्चों से मुलाकात

2,500 बच्चों से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में 'दिल की बात' कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय दोष से मुक्त हुए लगभग 2,500 बच्चों से मुलाकात की और बताया कि लगभग 2,500 ऐसे बच्चों से मिलने का भी कार्यक्रम है, जो जन्मजात हृदय रोग से मुक्त हो चुके हैं।

PM Modi News Today

अपने उद्घाटन भाषण में PM मोदी ने कहा कि राज्य के विकास से देश का विकास के मंत्र पर चलते हुए हम भारत को विकसित बनाने के अभियान में जुटे हैं। विकसित भारत की इस अहम यात्रा में ब्रह्माकुमारी जैसी संस्था की बहुत बड़ी भूमिका है। में बीते कई दशकों से आप सबके साथ जुड़ा हुआ हूं। मैंने इस आध्यात्मिक आंदोलन के विस्तार को देखा है।

ALSO READ: National Unity Day 2025: लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती आज, PM Modi ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर किया नमन, देश को दिलाई एकता की शपथ

Advertisement
Next Article