Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी ने World Cup 2023 जीतने के लिए Australia को दी बधाई, भारतीय टीम को सराहा

11:58 PM Nov 19, 2023 IST | Shera Rajput

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्‍व कप टूर्नामेंट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा और शानदार जीत हासिल हुई। उन्होंने उल्लेखनीय खेल के लिए ट्रैविस हेड की भी सराहना की।
PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को विश्‍व कप की शानदार जीत पर बधाई दी
मोदी ने एक्स पर लिखा की ऑस्ट्रेलिया को विश्‍व कप की शानदार जीत पर बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसकी परिणति शानदार जीत के रूप में हुई। आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए ट्रैविस हेड को बधाई।
विश्‍व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय रहा - पीएम मोदी
उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा और टूर्नामेंट के माध्यम से उल्लेखनीय है।
उन्होंने कहा कि विश्‍व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय रहा। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को गौरवान्वित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार अंदाज में जीता छठा एकदिवसीय विश्‍व कप खिताब
ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा एकदिवसीय विश्‍व कप खिताब शानदार अंदाज में जीता, क्योंकि ट्रैविस हेड ने जोरदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।
जीत के लिए 241 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 240 रन पर ऑल आउट हो गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article