For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी ने PM किसान योजना के छह साल पूरे होने पर दी किसानों को बधाई

भागलपुर में पीएम मोदी करेंगे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी

08:57 AM Feb 24, 2025 IST | IANS

भागलपुर में पीएम मोदी करेंगे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी

pm मोदी ने pm किसान योजना के छह साल पूरे होने पर दी किसानों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के छह साल पूरे होने पर देशभर के किसानों को बधाई दी। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा यह प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भागलपुर भी पहुंचेंगे, जहां वह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता मिलेगी। इस मौके पर बिलासपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा, ताकि किसान इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बन सकें।

कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 150 किसान भाग लेंगे, जो कृषि उत्पादक संगठन से जुड़े होंगे। इसके अलावा, कृषि विज्ञान केंद्र पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें मोटे अनाज और प्राकृतिक उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य किसानों को इन उत्पादों के बारे में जागरूक करना और उनके उत्पादन को बढ़ावा देना है।

बिलासपुर के कृषि उपनिदेशक राजेश कुमार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा। हम प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेंगे, ताकि किसान इस अवसर का लाभ उठा सकें। इसके अलावा, प्रदर्शनी में किसानों को विभिन्न कृषि और प्राकृतिक उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×