PM मोदी ने राजपक्षे को भारत आने का दिया निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने के लिये गोटबाया राजपक्षे को फोन पर बधाई दी और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।
04:07 PM Nov 17, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने के लिये गोटबाया राजपक्षे को फोन पर बधाई दी और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।
Advertisement
Advertisement
श्रीलंका में रविवार को घोषित हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में राजपक्षे ने जीत हासिल की है।
Advertisement
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई ट्वीट्स कर बताया कि श्रीलंकाई नेता ने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया तथा विकास एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ करीबी रूप से काम करने की इच्छा जतायी। मोदी ने राजपक्षे को भारत आने का निमंत्रण दिया।
पीएमओ ने कहा, ‘‘निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया।’’
इससे पहले मोदी ने टि्वटर पर श्रीलंका के नेता को बधाई देते हुए कहा था कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिये आपको बधाई गोटबाया। मैं, दोनों देशों और इनके नागरिकों के बीच घनिष्ठ तथा भाइचारे पूर्ण संबंधों को और अधिक मजबूत करने व क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिये आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”

Join Channel