For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi ने गिर वन्यजीव अभयारण्य में की फोटोग्राफी, शेर परिवार की तस्वीरें साझा की

पिछले दशक में बाघों, तेंदुओं और गेंडों की आबादी बढ़ी: PM Modi

08:11 AM Mar 03, 2025 IST | IANS

पिछले दशक में बाघों, तेंदुओं और गेंडों की आबादी बढ़ी: PM Modi

pm modi ने गिर वन्यजीव अभयारण्य में की फोटोग्राफी  शेर परिवार की तस्वीरें साझा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ पर एक अच्छी खबर देश से साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में वन्य प्राणियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट शेयर किए। जिनमें से एक में उनकी फोटोग्राफी की झलक भी थी।

Gujarat: PM Modi ने गिर अभयारण्य में की जंगल सफारी

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि पिछले दशक में बाघों, तेंदुओं और गेंडों की आबादी में भी वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि हम वन्यजीवों को कितना महत्व देते हैं और जानवरों के लिए स्थायी आवास बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले की पोस्ट में पीएम मोदी के कैमरे का कमाल भी दिखा, जिसमें शेर परिवार बड़े शान से आराम फरमाता और शांत बैठा दिखा। पीएम ने पोस्ट में लिखा, ‘गिर में शेर और शेरनियां! आज सुबह मैंने फोटोग्राफी में हाथ आजमाया।’

पीएम मोदी ने गिर सफारी की कुछ खुशनुमा तस्वीरों संग अपने प्रयासों का भी जिक्र किया। कहा कि आज सुबह विश्व वन्य जीव दिवस पर मैं गिर सफारी पर गया। जैसा कि हम सभी जानते हैं, यह राजसी एशियाई शेरों का घर है। गिर आकर मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किए गए सामूहिक कार्यों की कई यादें भी ताजा हो गईं। ये उन सामूहिक प्रयासों का ही नतीजा है, जिससे एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने आदिवासी समाज की कोशिश को भी सराहा। बोले, एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आदिवासी समुदायों और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं की भूमिका भी उतनी ही सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ पर गुजरात के जूनागढ़ जिले स्थित ‘गिर वन्यजीव अभयारण्य’ में जंगल सफारी का आनंद लिया और एशियाई शेरों को करीब से देखा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×