Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM MODI : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थी से चुनाव लड़ने के लिए पूछा

06:56 PM Dec 18, 2023 IST | Deepak Kumar

इन दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा पर है जहां प्रधानमंत्री भारत सरकार की दी गई योजना के लाभार्थियों से मिल कर बात कर रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री को एक महिला के भाषण कला ने इतना प्रभावित किया की प्रधानमंत्री मोदी ने उस महिला से चुनाव लड़ने का पूछा लिया।

चंदा देवी अपने अनुभवों को साझा किया

दरअसल, सोमवार को वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक स्थित बरकी ग्राम सभा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' कार्यक्रम में पीएम मोदी के सामने लाभार्थी चंदा देवी अपने अनुभवों को साझा कर रही थीं। चंदा देवी के आत्मविश्वास से प्रभावित प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि आपकी पढ़ाई कितनी हुई है। चंदा देवी ने बताया कि वो इंटर तक पढ़ी हुई हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप इतना बढ़िया भाषण देती हैं, क्या पहले चुनाव लड़ चुकी हैं? इस पर चंदा देवी ने इनकार किया।

प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा

इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से पूछा कि क्या आप चुनाव लड़ेंगी? चंदा देवी ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी, मगर वो प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आपके प्रयासों से हम कदम मिलाकर चलना चाहते हैं। आपके सामने उपस्थित होना और दो बातें कहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी पूछा। यह भी पूछा कि कामकाजी महिला होने पर परिवार का ध्यान रखने में कोई दिक्कत तो नहीं।

Advertisement
Advertisement
Next Article