For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस पर दीं शुभकामनाएं

PM मोदी ने योगी सरकार पर जताया भरोसा, कहा यूपी देगा अमूल्य योगदान

04:35 AM Jan 24, 2025 IST | Himanshu Negi

PM मोदी ने योगी सरकार पर जताया भरोसा, कहा यूपी देगा अमूल्य योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस पर दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को राज्य के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की “पवित्र भूमि” नए अध्याय रचने में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर, मैं राज्य के अपने सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही यह पवित्र भूमि पिछले आठ वर्षों से विकास के नए अध्याय रचने में लगी हुई है।

UP सरकार पर जताया भरोसा

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर भरोसा जताया और आश्वासन दिया कि राज्य विकसित भारत के निर्माण में अपना “अमूल्य” योगदान देगा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि लोक कल्याण को समर्पित सरकार और यहां के लोगों की अद्भुत प्रतिभा और अथक परिश्रम से हमारा प्रिय प्रदेश विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा।

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को बधाई दी

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रघुकुल नंदन भगवान श्री राम और योगेश्वर श्री कृष्ण की पावन जन्मभूमि, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से धन्य, सृजन, संस्कृति, संस्कार और शौर्य की गौरवशाली भूमि उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी नए मानक स्थापित कर रहा है।  नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’, नया उत्तर प्रदेश हर दिन विकास, सुरक्षा और सुशासन के नए मानक स्थापित कर रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2017 में ही हुई थी जब उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक ने 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था। इसके बाद, 2018 में, उत्तर प्रदेश ने भारतीय स्वतंत्रता के 68 वर्षों में पहली बार अपना स्थापना दिवस मनाया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×