For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड : पिथौरागढ़ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सहायता राशि का किया ऐलान

02:07 AM Jul 16, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
उत्तराखंड   पिथौरागढ़ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख  सहायता राशि का किया ऐलान

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से लिखा, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना से हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

सीएम धामी ने जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया और पीएमओ के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, पिथौरागढ़ सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी द्वारा व्यक्त की गई संवेदना एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता से शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50,000 की सहायता दी जाएगी। हमारी सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।

सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां मुवानी से बोकटा जा रही मैक्स जीप 150 मीटर खाई में जा गिरी। इस गाड़ी में 13 लोग सवार थे, जिसमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा शुनी पुल के पास हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। गाड़ी के खाई में गिरने की वजहों का पता लगाया जा रहा है। सड़क की खराब स्थिति और तेज रफ्तार को हादसे का वजह माना जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×