Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोटा सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, दो -दो लाख रुपए की सहायता राशि का किया एलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के कोटा में सड़क हादसे पर सोमवार को शोक व्यक्त किया । उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है।

12:10 PM Feb 21, 2022 IST | Ujjwal Jain

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के कोटा में सड़क हादसे पर सोमवार को शोक व्यक्त किया । उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है।

बारातियों को लेकर मध्य प्रदेश जा रही एक कार के रविवार को यहां चंबल नदी में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दूल्हा भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के कोटा में सड़क हादसे पर सोमवार को शोक व्यक्त किया । उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है।
Advertisement
पीएम मोदी  ने किया दो -दो लाख रुपए मुआवजे का एलान 
प्रधानमंत्री के हवाले से प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा “राजस्थान के कोटा में हुई सड़क दुर्घटना काफी व्यथित करने वाली है और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”इसमें कहा गया है कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो -दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने की वजह से हुआ हादसा 
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि यह हादसा रविवार तड़के नयापुरा पुलिस थाना इलाके में उस समय हुआ, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार पुल से नदी में गिर गई।उन्होंने बताया कि पुलिस को इस घटना के बारे में सुबह सात बजकर 50 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रहे थे बाराती 
शेखावत ने बताया कि नदी में सात-आठ फुट गहराई में डूबी कार से शुरुआत में सात शवों को बाहर निकाला गया। बाद में दो और शवों को बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि बाराती राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा गांव से मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘संभवत: झपकी लगने के कारण चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखा गया है।
सीएम अशोक गहलोत ने भी जताया शोक 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत होना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने जिलाधिकारी से बात करके पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।’’ 
Advertisement
Next Article