PM मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री रूट को चौथे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट को चौथे कार्यकाल के लिए शपथ लेने पर मंगलवार को बधाई दी। मोदी ने साथ ही यह विश्वास व्यक्त किया कि दोनों नेता भारत एवं नीदरलैंड के बीच व्यापक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
02:59 AM Jan 12, 2022 IST | Shera Rajput
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट को चौथे कार्यकाल के लिए शपथ लेने पर मंगलवार को बधाई दी। मोदी ने साथ ही यह विश्वास व्यक्त किया कि दोनों नेता भारत एवं नीदरलैंड के बीच व्यापक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Advertisement
नीदरलैंड के नरेश विलेम-एलेक्जेंडर ने नये सत्तारूढ़ गठबंधन को शपथ दिलायी
नीदरलैंड के नरेश विलेम-एलेक्जेंडर ने सोमवार को एक नये सत्तारूढ़ गठबंधन को शपथ दिलायी, जिसका नेतृत्व मार्क रूट ने चौथी बार किया। रूट ने यह शपथ ऐसे समय ली है जब पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। साथ ही देश के समक्ष जलवायु परिवर्तन, आवास की कमी से लेकर कृषि के भविष्य को लेकर नीतिगत चुनौतियां हैं।
PM मोदी ने दी बधाई
PM मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री मार्क रूट को चौथे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं और बधाई। विश्वास है कि हम साथ मिलकर भारत और नीदरलैंड के बीच व्यापक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’’
Advertisement