PM मोदी ने हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने शुक्रवार को हावड़ से न्यू जलपाईगुड़ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
12:14 PM Dec 30, 2022 IST | Desk Team
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने शुक्रवार को हावड़ से न्यू जलपाईगुड़ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री मोदी इस कार्यक्रम में साक्षात भाग लेने वाले थे, लेकिन उनकी मां के निधन के कारण उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भाग लिया।
Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने भावुक स्वर में श्री मोदी के मां के निधन पर शोक व्यक्त और कहा कि वह प्रार्थना करती हैं कि प्रधानमंत्री अपने कार्यों के माध्यम से अपनी माता को प्यार करते रहें।
कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। श्री मोदी ने इस अवसर पर राज्य में कुछ और रेल परियोजनाओं और कोलकाता मेट्रो लाइन के विस्तारित खंड का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। सुश्री बनर्जी ने कहा कि इनमें से कुछ परियोजनाएं उनका सपना रही हैं और उन्होंने अपने दो बार के रेल मंत्री कार्यकाल में इसका प्रस्ताव किया था।
Advertisement