टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

PM मोदी के 3 सुपर मास्टर प्लान, G20 में दुनिया को दिखाया नया विज़न

07:15 PM Nov 22, 2025 IST | Bhawana Rawat

PM Modi G20 Summit Highlights: जोहान्सबर्ग में जी-20 समिट का आगाज हो चुका है। समिट के ओपनिंग सेशन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार भाषण दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने वाले आर्थिक विकास के प्रोजेक्ट्स को प्रमोट किया। इसके साथ ही कई नई पहलों का प्रस्ताव रखा और ग्लोबल डेवलपमेंट पैरामीटर्स पर गहराई से फिर से सोचने की अपील की। पीएम मोदी ने दुनिया को 3 बड़े गेम-चेंजिंग मास्टर प्लान प्रस्तावित किए, जो दुनिया की तस्वीर बदल देंगे।

Advertisement

PM Modi G20 Summit Highlights: पीएम मोदी 3 बड़े मास्टर प्लान

पीएम मोदी 3 बड़े मास्टर प्लान (Image- Social Media)

1. ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी

PM मोदी ने कहा कि दुनिया में कई समुदाय ऐसे है, जिनकी जीवनशैली प्रकृति के साथ संतुलन में चलती है। उनके पास सदियों से चल रही टिकाऊ और पर्यावरण हितैषी पारंपरिक ज्ञान है। इसी आधार पर उन्होंने G20 के तहत एक ‘ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी’ बनाने का प्रस्ताव रखा।

2. G20 अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव

पीएम मोदी ने अफ्रीका के विकास को दुनिया के विकास के लिए जरुरी बताया। इसलिए उन्होंने अफ्रीका में स्किल्स की क्रांति के लिए जी20 अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव शुरू करने का प्रस्ताव रखा।

पीएम मोदी 3 बड़े मास्टर प्लान (Image- Social Media)

3. ड्रग–टेरर नेक्‍सस का मुकाबला करने के लिए G20 पहल

G20 उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी ने बेहद गंभीर मुद्दे को भी सबके सामने रखा। उन्होंने घातक सिंथेटिक ड्रग्स जैसे फेंटानिल के बढ़ते खतरे और उनके आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने का विजन बताया। इस इनिशिएटिव का लक्ष्य ड्रग ट्रैफिकिंग और टेरर नेटवर्क को एक साथ खत्म करने की ग्लोबल रणनीति और नशे के कारोबार से मिलने वाली आतंकी फंडिंग पर पूरी तरह रोक लगाना है। PM मोदी ने ड्रग टेरर कनेक्शन को वैश्विक सुरक्षा का सबसे खतरनाक खतरा बताया।

यह भी पढ़ें: New Labour Laws in Hindi: ग्रेच्युटी, PF और मिलेगा Free हेल्थ चेकअप, 4 नए लेबर कोड लागू, जानें 10 बड़ी बातें

Advertisement
Next Article