Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

दिल्ली को PM मोदी की सौगात, AAP पर साधा निशाना

PM मोदी ने दिल्ली को दी सौगात, AAP पर साधा निशाना

09:14 AM Jan 03, 2025 IST | Himanshu Negi

PM मोदी ने दिल्ली को दी सौगात, AAP पर साधा निशाना

दिल्ली में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले है। चुनावों की तारीखों का भी जल्द ऐलान हो सकता है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली का दौरा किया। दिल्ली के अशोक विहार में पीएम मोदी ने स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का निरीक्षण किया औऱ स्वाभिमान अपार्टमेंट में जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को चाबियाँ भी सौंपीं। साथ ही लाभार्थियों से भी बातचीत की जिन्होंने स्वाभिमान अपार्टमेंट के नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियाँ प्राप्त करने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

PM ने दिया दिल्ली को तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 600 करोड़ की तीन नई परियोजनाओं की आधार शिला भी रखी। दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं – नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-2 क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी वर्चुअल उद्घाटन किया और रोशनपुरा, नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली में जेजे क्लस्टर के निवासियों को उचित सुविधाओं से और बेहतर स्वस्थ रहने का माहौल प्रदान करना है। सरकार द्वारा फ्लैट के निर्माण पर खर्च किए गए प्रत्येक 25 लाख रुपये के लिए, पात्र लाभार्थी कुल राशि का 7 प्रतिशत से कम भुगतान करते हैं, जिसमें 1.42 लाख रुपये नाममात्र योगदान के रूप में और पांच साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं।

PM ने साधा AAP पार्टी पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुग्गिवासियों को पक्के घरों की चाबियां सौंपते हुए दिल्ली की जनता को संबोधित किया। इस दौरान PM ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से दिल्ली में आपदा टूट पड़ी है। आज जिनको घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, आत्मसम्मान का घर है, नई आशाओं और नए सपनों का घर है। AAP पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा की मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया है। मैं भी चाहता तो अपने लिए शीश महल बना सकता था लेकिन हमारे लिए गरीबों को घर देना पहली प्राथमिकता है। दिल्ली की जनता शराब घोटाले के बारे में जानती है। केंद्र ने दिल्ली सरकार को स्कूल बनाने के लिए धनराशी दी थी लेकिन दिल्ली सरकार ने उसमें भी घोटाला किया। PM मोदी ने कहा की दिल्ली में अभी 3 हजार घरों का निर्माण होने वाला है। ये सभी हजारों घर दिल्ली वासियों को मिलेंगे

Advertisement
Next Article