PM Modi Gift: PM मोदी करेंगे बिहार के युवाओं से बात, 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के युवाओं के साथ एक वर्चुअल बातचीत करेंगे। पटना के एक खचाखच भरे सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में ऊर्जा भरना और शिक्षा, कौशल एवं रोजगार पर केंद्रित प्रमुख विकास योजनाओं पर प्रकाश डालना है। इस दौरान PM मोदी 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिससे देश भर के युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को निर्णायक बढ़ावा मिलेगा।
PM Modi Gift:
PM मोदी बिहार की संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत हर साल लगभग पांच लाख युवा स्नातकों को दो साल तक 1,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा, साथ ही मुफ्त कौशल प्रशिक्षण भी मिलेगा। वह पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार के चार विश्वविद्यालयों, पटना विश्वविद्यालय, मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय और पटना स्थित नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक और शोध सुविधाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
PM Modi Bihar: पटना के बिहटा परिसर
कुल 160 करोड़ रुपये के आवंटन वाली ये परियोजनाएँ आधुनिक शैक्षणिक अवसंरचना, उन्नत प्रयोगशालाओं, छात्रावासों और बहु-विषयक शिक्षा के माध्यम से 27,000 से अधिक छात्रों को लाभान्वित करेंगी। PM मोदी एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 6,500 छात्रों की क्षमता वाले इस परिसर में उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिनमें एक 5G यूज़ केस लैब, इसरो के सहयोग से स्थापित एक क्षेत्रीय अंतरिक्ष शैक्षणिक केंद्र और एक नवाचार एवं इनक्यूबेशन केंद्र शामिल है, जो पहले ही नौ स्टार्ट-अप्स को सहायता प्रदान कर चुका है।
Announcements in Bihar: विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे
इसके अलावा, प्रधानमंत्री बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी कार्यबल तैयार करने के लिए उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना है। विज्ञान भवन में युवा पहल के शुभारंभ के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह के चौथे संस्करण, कौशल दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अखिल भारतीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 46 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
ALSO READ: बिहार : जन सुराज पार्टी 9 अक्टूबर को जारी करेगी अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट