PM Modi Gujarat Visit Highlight: आदिवासी पोशाक, 4KM लंबा भव्य रोड शो, बुलेट ट्रेन स्टेशन निरिक्षण, जानें इस दौरे की अहम बातें
PM Modi Gujarat Visit Highlight: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात दौरे पर है इस दौरान आदिवासी पोशाक के साथ गुजरात पहुंचे PM मोदी का भव्य स्वागात हुआ और नर्मदा जिले में एक रोड शो किया। यहां उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदा स्थित देवमोगरा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले, प्रधानमंत्री निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करने के लिए सूरत पहुंचे, जहां उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की प्रगति की समीक्षा की। यह भारत की सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है, जो देश के हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के युग में छलांग लगाने का प्रतीक है।
PM Modi Gujarat Visit Highlight

केंद्र देश के जनजातीय नायकों की वीरता और अमूल्य योगदान का सम्मान करने के लिए पूरे भारत में जनजातीय गौरव वर्ष मना रहा है। 15 नवंबर को, केंद्र ने नर्मदा जिले में जनजातीय गौरव दिवस के राष्ट्रीय स्तर के उत्सव के साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई। प्रधानमंत्री ने आज आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और उपनिवेशवाद विरोधी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
દેવમોગરા માતાની જય!
આજના જનજાતિય ગૌરવ દિવસ અને ભગવાન બિરસા મુંડાની દોઢસોમી જન્મજયંતિના પવિત્ર અવસરે દેવમોગરા માતાના મંદિરે દર્શન કરવાનું સૌભાગ્ય પ્રાપ્ત થયું.
સૌ દેશવાસીઓના સ્વાસ્થ્ય, કલ્યાણ અને ઉન્નતિ માટે પ્રાર્થના કરી. pic.twitter.com/PToyHp5l2q
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2025
Gujarat News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनजातीय गौरव दिवस के समारोह के लिए गुजरात पहुंचने पर राज्य के लोगों ने खुशी जाहिर की और कहा कि उन्होंने जनजातीय समुदायों को न केवल करुणा बल्कि सम्मान, अवसर और आत्मनिर्भरता का मार्ग भी प्रदान किया है। जनजातीय परिवारों के साथ उनका लंबा जुड़ाव उनके प्रधानमंत्री बनने से बहुत पहले और उच्च पद पर आसीन होने से भी पहले शुरू हो गया था, उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा राजनीतिक गलियारों के बजाय गुजरात के छोटे आदिवासी गांवों से शुरू हुई थी।
PM Modi Gujarat Visit

प्रधानमंत्री ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान के लिए आदिवासी नेता को याद किया। उन्होंने कहा कि विदेशी शासन के अन्याय के विरुद्ध मुंडाओं का संघर्ष और बलिदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने झारखंड राज्य दिवस के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं, जो बिरसा मुंडा की जयंती के साथ ही आता है।
ALSO READ: PM Kisan 21st Installment Date: 21वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन खाते में आएंगे ₹2,000 रुपये

Join Channel