भाजपा संसदीय दल की बैठक में PM Modi का किया गया सम्मान, लगे 'मोदी गारंटी' के नारे
भाजपा संसदीय दल की बैठक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया गया। बैठक में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने खड़े होकर तालियों और नारों के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहना कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान आगे की पंक्ति में प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।
"Modi ji ka swagat hai...": PM Modi gets rousing welcome at BJP's meeting after win in 3 states
Read @ANI Story | https://t.co/ta4W4BSsQD#PMModi #BJP #ParliamentSession #Parliamentarymeeting pic.twitter.com/5JH8059MCu
— ANI Digital (@ani_digital) December 7, 2023
माना जा रहा है कि संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के चल रहे मौजूदा शीतकालीन सत्र की रणनीति को लेकर भाजपा के सांसदों को अहम निर्देश दे सकते हैं। चूंकि यह सत्र वर्तमान लोक सभा का आखिरी पूर्ण सत्र है, इसलिए आज की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी सांसदों को लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कई अहम निर्देश और टास्क भी सौंप सकते हैं।
'लाभार्थियों के साथ संपर्क स्थापित किया जाए'
विपक्षी गठबंधन की रणनीति को देखते हुए भी प्रधानमंत्री सांसदों को पार्टी की रणनीति के बारे में बताते हुए इस बात को लेकर भी टिप्स देंगे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को किस तरह से आम जनता के बीच पहुंचाया जाए और लाभार्थियों के साथ संपर्क स्थापित किया जाए। आपको बता दें, भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत हासिल किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।