W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi in Japan Live: सेंदाई पहुंचे PM मोदी, जापान के PM के साथ किया बुलेट ट्रेन में सफर

12:41 PM Aug 30, 2025 IST | Himanshu Negi
pm modi in japan live  सेंदाई पहुंचे pm मोदी  जापान के pm के साथ किया बुलेट ट्रेन में सफर
PM Modi in Japan Live

PM Modi in Japan Live:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए जापान की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से टोक्यो से सेंदाई तक यात्रा की और वहां प्रमुख औद्योगिक सुविधाओं का दौरा किया, जिनमें एक सेमीकंडक्टर संयंत्र और एक बुलेट ट्रेन कोच निर्माण स्थल भी शामिल था।

PM Modi in Japan Live
PM Modi in Japan Live

PM Modi in Japan Live

सेंदाई के निकट स्थित इस सेमीकंडक्टर सुविधा का विकास ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन (PSMC) द्वारा SBI होल्डिंग्स और जापानी साझेदारों के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम जापान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (JSMC) के तहत किया जा रहा है। द्वितीय उत्तरी सेंदाई केन्द्रीय औद्योगिक पार्क में स्थित यह संयंत्र, घरेलू चिप-निर्माण उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए जापान के सबसे बड़े प्रयासों में से एक है।

PM Modi in Japan Live
PM Modi in Japan Live

Semiconductor Plant

यह संयंत्र 12 इंच के सेमीकंडक्टर वेफर्स का उत्पादन करेगा, जिसकी शुरुआत 40 नैनोमीटर तकनीक से होगी और बाद में इसका विस्तार 28 नैनोमीटर और 55 नैनोमीटर नोड्स तक किया जाएगा। इसका मुख्य ध्यान ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स पर होगा, एक ऐसा क्षेत्र जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों और अगली पीढ़ी के मोबिलिटी समाधानों की मांग बढ़ रही है। एक बार चालू हो जाने पर, इस सुविधा से प्रति माह लगभग 40,000 वेफर्स का निर्माण होने की उम्मीद है, जिससे यह जापान की घरेलू चिप आपूर्ति में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बन जाएगा।

PM Modi Welcome in Japan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह सेंदाई पहुंचे, जहां उनके आगमन पर स्थानीय लोगों और भारतीय समुदाय के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। सभी वर्गों के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए खुशी से नारे लगाए और कहा कि जापान में आपका स्वागत है, मोदी सैन! इस भव्य स्वागात के लिए PM मोदी ने खुशी व्यक्त की और उनका हार्दिक स्वागत किया।

ALSO READ: PM Modi Japan Updates: भारत की प्रतिभा और जापान की तकनीक लाएगी क्रांति, दुनिया की नजर भारत पर टिकी

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×