PM Modi in Mizoram: रेल नेटवर्क से जुड़ा मिजोरम, 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
PM Modi in Mizoram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया है। मिजोरम के लिए एक ऐतिहासिक दिन, क्योंकि यह भारत के रेलवे नेटवर्क में शामिल हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुई है।
PM Modi in Mizoram
मिजोरम में रेल नेटवर्क केंद्र सरकार की विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाती है। यह रेल लाइन एक चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनी है। इसके लिए भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए 45 सुरंगें बनाई गई हैं। इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। बता दें कि उनक मिजोरम दौरे के दौरान खराब मौसम होने से वह आइजोल नहीं पहुंच पाए। इसके बाद मिजोरम एयरपोर्ट पर ही उन्होंने वर्चुअली कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मिजोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अब आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर होगा।
Bairabi-Sairang Railway Line
PM Modi ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार मिजोरम का सैरांग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ेगा। यह सिर्फ एक रेलवे नहीं है, बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा है और यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांति लाएगी। मिजोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज्यादा बाजारों तक पहुंच पाएंगे। लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के बेहतर अवसर भी मिलेंगे।
ALSO READ: पीएम मोदी का आज से असम, मणिपुर और मिजोरम दौरा शुरू, जानें ताजा अपडेट