W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी का तमिलनाडु को तोहफा, 12,400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चुनावी राज्य तमिलनाडु में 12,400 रुपये की लागत वाली आधारभूत संरचना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

05:07 PM Feb 25, 2021 IST | Ujjwal Jain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चुनावी राज्य तमिलनाडु में 12,400 रुपये की लागत वाली आधारभूत संरचना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Advertisement
pm मोदी का तमिलनाडु को तोहफा  12 400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन  शिलान्यास किया
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चुनावी राज्य तमिलनाडु में 12,400 रुपये की लागत वाली आधारभूत संरचना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Advertisement
इस अवसर पर उन्होंने तमिलनाडु में निवेली ताप बिजली परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित की। यह लिग्नाइट आधारित ताप बिजली संयंत्र है जिसे 1000 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें 500 मेगावाट की दो इकाइयां हैं।

प्रधानमंत्री ने 709 मेगावाट की निवेली सौर ऊर्जा ताप बिजली परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, रामनाथपुरम और विरुदीनगर जिलों में लगभग दो हजार छह सौ 70 एकड़ भूमि पर स्‍थापित है। इस परियोजना पर 3000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री लोअर भवानी परियोजना प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की आधारशिला भी रखी और वी ओ चिदम्‍बरनार बंदरगाह पर आठ लेन के कोरामपल्लम पुल और रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। यह देश के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है।
उन्होंने चिदंबरनार बंदरगाह पर पांच मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र पर आधारित ग्रिड का भी शिलान्यास किया।
मोदी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत निर्मित घरों का उद्धाटन भी किया। इन घरों का निर्माण तमिलनाडु स्लम क्लीयरेंस बोर्ड ने किया है। इनमें तिरुप्पुर के वीरापंडी में 1280 घर, थिरुकुमारन नगर में 1248, मदुरै के राजक्कुर-फेज-2 में 1088 और त्रिची के इरुंगलुर में 528 घर शामिल हैं। इन घरों को 330 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, तंजावुर, वेल्लोर, तिरुचिरापल्ली, तिरुप्पुर, तिरुनेलवेली और थुथुकुडी सहित नौ स्मार्ट शहरों में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्रों (आई.सी.सी.सी.) की आधारशिला भी रखी। इन सभी केन्‍द्रों को लगभग 107 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और ये 24 घंटे और सप्‍ताह के सात दिन सहायक प्रणाली के रूप में कार्य करेंगे।
तमिलनाडु में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना हैं। भाजपा ने राज्य की सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और नेता भी इस समारोह में उपस्थित थे।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×