बंगाल में अब बदलाव तय है, ममता सरकार पर जमकर बरसे PM Modi
PM Modi अपने बिहार दौरे के बाद अब पश्चिम बंगाल (west bengal) की राजधानी कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने तीन नई मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया और एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि बंगाल में अब बदलाव तय है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, PM Modi ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद एयरपोर्ट लाइन, सियालदह से एस्प्लेनेड मेट्रो लाइन, और बेलेघाटा से हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं कोलकाता जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर के लिए बेहद अहम हैं। यह भारत के भविष्य में शहरों की भूमिका को दर्शाती हैं।
घुसपैठ के खिलाफ सख्त अभियान
PM Modi ने अपनी रैली में कहा कि भारत सरकार ने घुसपैठ के खिलाफ एक बड़ा मिशन शुरू किया है। उन्होंने लाल किले से भी इस चिंता को जाहिर किया था। पीएम ने कहा कि घुसपैठियों को भारत में अब जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने टीएमसी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये पार्टियां तुष्टिकरण की राजनीति के चलते घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं।

“बंगाल को असली विकास चाहिए”
PM Modi ने कहा कि जब तक बंगाल में टीएमसी की सरकार है, राज्य का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने दावा किया कि अब जनता बदलाव चाहती है और कह रही है – "TMC जाएगी, तभी विकास आएगा"। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उल्लेख करते हुए कहा कि बंगाल के इस सपूत ने भारत के औद्योगिक विकास की नींव रखी थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कभी उचित सम्मान नहीं दिया।

कांग्रेस पर भी सीधा हमला
PM Modi ने कहा कि डॉ. मुखर्जी भारत के पहले उद्योग मंत्री थे और उन्होंने ही देश की पहली औद्योगिक नीति बनाई थी। अगर देश ने उनके विजन पर काम किया होता तो भारत की तस्वीर कुछ और होती। उन्होंने कहा कि बीजेपी का जन्म डॉ. मुखर्जी के आशीर्वाद से हुआ है।
“बंगाल का विकास, भारत का विकास”
PM Modi ने जोर देते हुए कहा कि जब तक बंगाल आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक भारत का विकास अधूरा रहेगा। बीजेपी का मानना है – "जब बंगाल उठेगा, तभी भारत आगे बढ़ेगा"। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता समय से पहले सोचने वाली है और अब वो विकास चाहती है।

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
PM Modi ने कहा कि भारत की सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने दावा किया कि इस मिशन से पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है।
दुर्गा पूजा की तैयारियों का किया जिक्र
PM Modi ने कहा कि वे ऐसे समय में कोलकाता आए हैं जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जब आस्था और विकास एक साथ जुड़ते हैं तो खुशी दोगुनी हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोलकाता और भारत के अन्य शहरों का कायाकल्प अब तेजी से हो रहा है। यह दौरा मेट्रो सेवाओं के विकास के साथ-साथ पीएम मोदी की राजनीतिक रणनीति का भी प्रतीक बना, जिसमें उन्होंने बंगाल में सत्ता परिवर्तन की बात जोरदार तरीके से रखी।